भारत में 74% Gen Z यूजर्स मोबाइल पर गेम खेलने में बिताते हैं 6 घंटे, Free Fire-BGMI है टॉप चॉइस
भारत में युवाओं के बीच ऑनलाइन गेमिंग काफ लोकप्रिय है। इस बारे में एक नई सर्वे रिपोर्ट सामने आई है। सर्वे के मुताबिक 32% से ज्यादा भारतीय हर हफ्ते चार से छह घंटे मोबाइल गेम्स में बिताते हैं। इनमें से 74% Gen Z यूजर्स कम से कम छह घंटे स्मार्टफोन पर गेम्स खेलते हैं। सर्वे CMR ने भारत के टियर 1 टियर 2 और टियर 3 शहरों किया।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भारत में स्मार्टफोन पर गेम खेलना, खासकर युवाओं के लिए, डेली या वीकली रूटीन का हिस्सा बन गया है। साइबरमीडिया रिसर्च (CMR) के नए सर्वे के मुताबिक, 32% से ज्यादा भारतीय यूजर्स हर हफ्ते चार से छह घंटे मोबाइल गेम्स में बिताते हैं। ये सर्वे शुक्रवार, 2 मई को प्रकाशित हुआ। गुरुग्राम की इस मार्केट रिसर्च फर्म ने कहा कि 74% Gen Z यूजर्स कम से कम छह घंटे स्मार्टफोन पर गेम्स खेलते हैं।
सर्वे में CMR ने भारत के टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों जैसे- दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, गुवाहाटी, चेन्नई, हैदराबाद, जयपुर, अहमदाबाद, इंदौर और ग्वालियर में 1,550 यूजर्स से बात की गई। रेस्पॉन्डेंट्स को तीन जेनरेशनल कोहोर्ट्स में बांटा गया: Millennials (28-44 साल), Gen Z (13-28 साल), और Gen Alpha (13 साल तक)।
ये नतीजे भारत में गेमिंग एडिक्शन की बढ़ती चिंताओं के बीच आए हैं। पिछले साल की न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय सरकार ऑनलाइन गेम्स, खासकर रियल-मनी गेम्स के लिए टाइम लिमिट और ऑनलाइन खर्च पर रोक लगाने पर विचार कर रही है।
सर्वे में पाया गया कि 72% स्मार्टफोन यूजर्स गेम्स को मुख्य रूप से एंटरटेनमेंट के लिए खेलते हैं, जबकि 52% ने मेंटल एजिलिटी और 41% ने सोशलाइजिंग को दूसरी वजहें बताईं।
साइबरमीडिया रिसर्च की सीनियर एनालिस्ट सुगंधा श्रीवास्तव ने कहा, 'हम मोबाइल गेमिंग बिहेवियर में साफ बदलाव देख रहे हैं- कैजुअल प्ले से लेकर ज्यादा इमर्सिव, सोशली कनेक्टेड और कॉम्पिटिटिव फॉर्मेट्स तक। Gen Z इस बदलाव को लीड कर रहा है, न सिर्फ खेलने की फ्रीक्वेंसी में, बल्कि एक्सपीरियंस से उनकी अपेक्षाओं में भी। प्रीमियम गेमप्ले, सोशल डिस्कवरी और eSports पार्टिसिपेशन अब मोबाइल गेमिंग की अगली लहर को डिफाइन कर रहे हैं।'
26% ‘सीरियस गेमर्स’ ने कहा कि वे Free Fire खेलते हैं, जबकि 26% ने BGMI को अपनी टॉप चॉइस बताया। सर्वे के मुताबिक, पजल्स (19%) और First-Person Shooter (FPS) गेम्स (19%) सबसे पसंदीदा जॉनर हैं, इसके बाद एक्शन-एडवेंचर गेम्स आते हैं।
सर्वे ने यह भी नोट किया कि भारत में 30% से ज्यादा Gen Z गेमर्स प्रीमियम टाइटल्स पसंद करते हैं और हाई-क्वालिटी गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं। कॉम्पिटिटिव गेमिंग भी लोकप्रिय हो रही है, जिसमें 57% Gen Z eSports में हिस्सा लेते हैं।
चिपसेट्स का परफॉर्मेंस और परसेप्शन
CMR के मुताबिक, भारत में Gen Z यूजर्स स्मार्टफोन चुनते समय चिपसेट्स, उनके परफॉर्मेंस और ब्रांड परसेप्शन को प्राथमिकता देते हैं। सर्वे में MediaTek Dimensity और Qualcomm Snapdragon को टॉप चिपसेट चॉइस के रूप में चुना गया।
सर्वे ने कहा, 'MediaTek कस्टमर सैटिस्फैक्शन (46%) और ब्रांड लॉयल्टी (50%) में आगे है, जबकि Qualcomm अपनी प्रीमियम पोजिशनिंग बनाए रखता है, जिसमें 40% यूजर्स ज्यादा पे करने को तैयार हैं- Gen Alpha में ये 45% तक जाता है।'
यह भी पढ़ें: Google, Amazon, Apple, Microsoft और Meta ने पिछले 3 महीनों में कमाए इतने पैसे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।