Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Google, Amazon, Apple, Microsoft और Meta ने पिछले 3 महीनों में कमाए इतने पैसे

    Updated: Sat, 03 May 2025 04:43 PM (IST)

    2025 के पहले तीन महीनों में टेक दिग्गजों ने भारी मुनाफा कमाया। Google Amazon Apple Microsoft और Meta ने AI क्लाउड सर्विसेज और डिजिटल विज्ञापनों में निवेश से रेवेन्यू बढ़ाया। आर्थिक मंदी जैसी चुनौतियों के बावजूद ये कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट में रही। यहां जानें हर एक कंपनी ने पिछले तीन महीनों में कितना पैसा कमाया।

    Hero Image
    पिछले तीन महीनों बड़ी टेक कंपनियों ने इतना पैसा कमाया। Photo- ChatGPT.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। 2025 के पहले तीन महीनों में पांच सबसे बड़ी टेक कंपनियों- Google (Alphabet), Amazon, Apple, Microsoft और Meta ने भारी मुनाफा कमाया। बढ़ती लागत और आर्थिक मंदी जैसी चुनौतियों के बावजूद, इन कंपनियों ने पिछले साल की तुलना में ज्यादा रेवेन्यू और आय दर्ज की। इस ग्रोथ का बड़ा कारण है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्लाउड सर्विसेज, डिजिटल विज्ञापनों और पेड ऑनलाइन सर्विसेज में उनका निवेश रहा है। कई कंपनियों ने डिविडेंड्स या स्टॉक बायबैक के जरिए शेयरहोल्डर्स को पैसा भी लौटाया। आइए एक-एक कर देखते हैं कि हर कंपनी ने कितना पैसा कमाया और उनकी सफलता के पीछे क्या कारण रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft ने $70.1 बिलियन (लगभग 592,625.4 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 15% ज्यादा है। इसका प्रॉफिट, यानी नेट इनकम, 19% बढ़कर $25.8 बिलियन हो गया। इस ग्रोथ का बड़ा हिस्सा Microsoft Azure, इसकी क्लाउड सर्विस, से आया, जिसमें 35% की उछाल देखी गई। कंपनी को अपने AI टूल्स जैसे Copilot और OpenAI के साथ काम से भी फायदा हुआ। Microsoft ने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड्स और शेयर बायबैक के रूप में $9.7 बिलियन लौटाए।

    Alphabet, यानी Google की पेरेंट कंपनी, ने $90.2 बिलियन (लगभग 762,750.8 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया, जो 12% की बढ़ोतरी है। इसका प्रॉफिट 46% उछलकर $34.5 बिलियन हो गया। Google Cloud ने 28% की ग्रोथ के साथ $12.3 बिलियन कमाए, जबकि YouTube के विज्ञापनों से $8.9 बिलियन आए, जो पिछले साल से 10% ज्यादा है। Google ने अपना डिविडेंड 5% बढ़ाया और नया AI मॉडल Gemini 2.5 Pro लॉन्च किया, जो इसके कई प्रोडक्ट्स को पावर देगा।

    Apple ने $95.4 बिलियन (लगभग 805,853.8 करोड़ रुपये) कमाए, जो पिछले साल से 5% ज्यादा है। कंपनी की नेट इनकम भी 5% बढ़कर $24.8 बिलियन हो गई। सबसे बड़ा योगदान Apple की सर्विसेज बिजनेस से आया, जिसमें iCloud और App Store शामिल हैं। इस सेगमेंट ने अकेले $26.6 बिलियन कमाए, जो 12% की बढ़ोतरी है। हालांकि हार्डवेयर सेल्स, जैसे iPhones, स्थिर रहे, सर्विसेज ने असली अंतर पैदा किया। Apple ने $100 बिलियन का स्टॉक बायबैक प्लान भी अनाउंस किया।

    Amazon ने पांचों में सबसे ज्यादा $155.7 बिलियन (लगभग 1,315,257.9 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया, जो पिछले साल से 9% ज्यादा है। इसका प्रॉफिट 64% उछलकर $17.1 बिलियन हो गया। ज्यादातर कमाई इसके क्लाउड प्लेटफॉर्म Amazon Web Services (AWS) से हुई, जिसने $29.3 बिलियन कमाए। एडरटाइजमेंट भी कंपनी के लिए मजबूत एरिया रहा, जिसने $13.9 बिलियन कमाए। हालांकि, नए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा खर्च के कारण Amazon का फ्री कैश फ्लो $25.9 बिलियन तक गिर गया।

    अंत में Meta, यानी Facebook और Instagram की कंपनी की बात करें तो इसने $42.3 बिलियन (लगभग 357,308.1 करोड़ रुपये) का रेवेन्यू कमाया, जो 16% की बढ़ोतरी है। इसका प्रॉफिट 35% बढ़कर $16.6 बिलियन हो गया। विज्ञापन Meta की आय का मेन सोर्स बना रहा और विज्ञापन की कीमतें बढ़ने से नतीजे बेहतर हुए। कंपनी का AI असिस्टेंटएक और बड़ा फोकस है, जिसे अब हर महीने लगभग 1 बिलियन लोग यूज करते हैं। हालांकि, यूरोप में नए नियमों के कारण Meta को अपने ऐड-फ्री पेड सब्सक्रिप्शन्स में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: WhatsApp की बड़ी जीत, पेगासस मामले में अमेरिकी अदालत ने NSO ग्रुप को ठहराया जिम्मेदार