Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio-Airtel को अब होगी दिक्कत! लाइव हुए BSNL के 65 हजार से ज्यादा 4G टॉवर, मिलेगी फास्ट स्पीड और बेहतर सिग्नल

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 08:25 AM (IST)

    साल 2024 में जियो एयरटेल और Vi जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने भारत में अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी। इससे महंगे र ...और पढ़ें

    Hero Image
    BSNL ने 65 हजार से भी ज्यादा 4G टावर एक्टिवेट किए।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल एयरटेल और जियो जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान्स की कीमतों में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की थी। इसकी वजह से काफी लोग BSNL के मोबाइल नेटवर्क पर चले गए थे। अब प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज से परेशान ग्राहकों के लिए एक और अच्छी खबर है। क्योंकि, BSNL ने अपने 1 लाख 4G टावर लगाने के लक्ष्य की ओर एक बड़ा कदम बढ़ा लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने देश भर में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर्स एक्टिवेट करके एक और बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है। ये इस साल के अंत में कंपनी के 4G सर्विसेज के कमर्शियल लॉन्च की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। 1 लाख 4G टावर्स लगाने के लक्ष्य के साथ, बीएसएनएल का उद्देश्य अपने पुराने 3G इंफ्रास्ट्रक्चर को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करते हुए बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी और बेहतर यूजर एक्सपीरियंस ऑफर करना है।

    बीएसएनएल ने अपने ऑफिशियल X (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर ये जानकारी दी है। कंपनी ने अपने पोस्ट में बताया है कि अब 65 हजार से ज्यादा टावर लाइव हो गए हैं। कंपनी ने एक जारी पोस्टर में ये भी बताया है कि इससे ग्राहकों को स्ट्रॉन्ग सिग्नल, बेहतर रीच और फास्ट स्पीड मिलेगी। 4G के साथ-साथ BSNL नेक्स्ट जनरेशन टेलीकॉम सर्विसेज शुरू करने के लिए टाटा के साथ मिलकर अपने 5G नेटवर्क की एक्टिवली टेस्टिंग भी कर रहा है।

    3G को फेज आउट करना, 4G के लिए रास्ता बनाना

    BSNL ने कथित तौर पर अपने 3G नेटवर्क को रिटायर करना शुरू कर दिया है ताकि 4G को अपनाया जा सके और आगे विस्तार किया जा सके। बिहार और कई दूसरे टेलीकॉम सर्किलों में, 3G सर्विसेज पहले ही बंद कर दी गई हैं।

    जिन कस्टमर्स ने अभी तक 4G में अपग्रेड नहीं किया है, वे अपने नजदीकी BSNL एक्सचेंज या सर्विस सेंटर्स पर फ्री सिम रिप्लेसमेंट पा सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएनएल के एमडी ने आगे कन्फर्म किया है कि मोबाइल टैरिफ बढ़ाने की कोई तत्काल योजना नहीं है, जिससे कम कीमत पर बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित हो सके।

    यह भी पढ़ें: Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता लैपटॉप, अभी खरीदें 15 हजार से भी कम में