Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer ने भारत में लॉन्च किया अपना सस्ता लैपटॉप, अभी खरीदें 15 हजार से भी कम में

    Acer ने भारत में अपने अफोर्डेबल लैपटॉप Acer Aspire 3 (2025) को लॉन्च कर दिया गया है। इस लैपटॉप की कीमत वैसे 16 हजार रुपये तक रखी गई है। लेकिन ग्राहक अभी इसे 15 हजार रुपये से भी कम में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप में इंटेल का Celeron N4500 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 720p HD वेबकैम और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Fri, 24 Jan 2025 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    Acer Aspire 3 (2025) को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क,नई दिल्ली। Acer Aspire 3 (2025) को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया। इसे स्टूडेंट्स और बजट-कॉन्शियस यूजर्स के लिए रोजाना के टास्क को पूरा करने वाले अफोर्डेबल लैपटॉप के तौर पर पेश किया गया है। Acer Aspire 3 (2025) इंटेल के Celeron N4500 प्रोसेसर से पावर्ड है, जिसमें स्टोरेज ऑप्शन्स 128 GB से लेकर 1 TB PCIe NVMe SSD तक हैं। सिस्टम मैनेजमेंट और ट्रबलशूटिंग के लिए, इसमें Acer के अपने सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन्स जैसे Acer Care Center और Quick Access मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Acer Aspire 3 (2025) की कीमत

    भारत में Acer Aspire 3 (2025) की कीमत 15,990 रुपये से शुरू होती है। लेकिन, लिमिटेड सेल पीरियड के हिस्से के रूप में फिलहाल इसकी बिक्री 14,990 रुपये में की जा रही है। ये अभी तीन स्टोरेज वेरिएंट - 128GB, 256GB और 512GB में बिक्री के लिए उपलब्ध है। लैपटॉप की बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए की जा रही और एक साल की कैरी-इन स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आता है।

    Acer Aspire 3 (2025) के स्पेसिफिकेशन्स

    Acer Aspire 3 (2025) 11.6-इंच HD ComfyView LED-बैकलिट स्क्रीन से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसमें एंटी-ग्लेयर प्रॉपर्टीज हैं और ये शार्प विजुअल्स डिलीवर करता है। लैपटॉप इंटेल Celeron N4500 चिपसेट से पावर्ड है, जिसे 8GB DDR4 रैम और 1TB तक NVMe SSD स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है। रैम को 16GB तक अपग्रेड किया जा सकता है वहीं ग्राहक 128GB तक के कम स्टोरेज ऑप्शन्स में से भी चुन सकते हैं। प्रोसेसरके साथ यहां इंटेल UHD ग्राफिक्स भी हैं।

    एर्गोनॉमिक्स की बात करें तो Acer Aspire 3 (2025) का प्रोफाइल 16.8mm है और इसका वजन 1kg है। जो इसे ऑन-द-गो यूसेज के लिए पोर्टेबल ऑप्शन बनाता है। कनेक्टिविटी के लिए, ये USB 3.2 Gen 1 पोर्ट्स, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक HDMI पोर्ट और एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर के साथ आता है, जिससे यूजर्स इसे दूसरे डिवाइस और पेरिफेरल्स के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। लैपटॉप में 720p HD वेबकैम और डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। Acer का दावा है कि इसमें मल्टी-जेस्चर सपोर्ट के साथ माइक्रोसॉफ्ट प्रेसिजन-सर्टिफाइड टचपैड है।

    Acer ने लैपटॉप को अपने खुद के सॉफ्टवेयर जैसे Acer Care Center और Quick Access के साथ प्रीलोड किया है, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये सिस्टम मैनेजमेंट और ट्रबलशूटिंग को सिंपलीफाई करते हैं।

    यह भी पढ़ें: इंतजार खत्म! जान लें कब लॉन्च हो सकता है सस्ता iPhone SE 4