Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jio जल्द लॉन्च करेगा सस्ते और अफोर्डेबल 4G फीचर फोन, itel, Lava और Nokia के साथ मिलकर कर रहा काम

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 02:30 PM (IST)

    जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष सुनील दत्त ने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और योजनाओं के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि Jio का लक्ष्य लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे ले जाना है। इसे हासिल करने के लिए यह आईटेल लावा और नोकिया जैसे अलग-अलग फीचर फोन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है।

    Hero Image
    Jio आईटेल, लावा और नोकिया जैसे अलग-अलग फीचर फोन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio आम यूजर्स तक किफायती दरों पर हाई-स्पीड 4G इंटरनेट पहुंचाने में सबसे आगे रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी वजह किफायती रिचार्ज प्लान के साथ-साथ 4जी फीचर फोन है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में उन यूजर्स को टारगेट करने के लिए JioBharat Phone सीरीज पेश किया जो स्मार्टफोन इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल Jio के पोर्टफोलियो में फीचर फोन के तीन वर्जन उपलब्ध हैं। अब कंपनी बहुत जल्द और नए फीचर फोन लॉन्च करने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं कंपनी इन नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है।

    JioBharat Phone के नए वर्जन जल्द लॉन्च करेगी कंपनी

    जियो के डिवाइस डिवीजन के अध्यक्ष सुनील दत्त ने 4G फीचर फोन के भविष्य के लिए कंपनी के दृष्टिकोण और योजनाओं के बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि Jio का लक्ष्य लगभग 250 मिलियन 2G यूजर्स को 4G और उससे आगे ले जाना है। इसे हासिल करने के लिए यह आईटेल, लावा और नोकिया जैसे अलग-अलग फीचर फोन निर्माताओं के साथ काम कर रहा है।

    ये भी पढ़ें: 6000mAh बैटरी 50MP कैमरा वाला SAMSUNG का ये 5G फोन मिल रहा 8 हजार रुपये सस्ता, इन बैंक कार्ड्स पर मिल रही तगड़ी डील

    JioBharat Phone की कीमत

    Jioभारत के वर्तमान में ऑफिशियल वेबसाइट पर तीन अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है। ये हैं Jioभारत V2 , Jioभारत K1 Karbonn , और Jioभारत B1 । इन फोन की कीमत क्रमश: 999 रुपये, 999 रुपये और 1,299 रुपये है। आखिरी वाला अधिक महंगा ऑफर है क्योंकि यह अन्य दो फोन की तुलना में थोड़ा बेहतर फीचर के साथ आता है।

    JioBharat Phone के रिचार्ज प्लान

    Jio वर्तमान में 28 दिन की वैधता के साथ 123 रुपये का रिचार्ज प्लान पेश करता है। इसमें 14GB 4G डेटा (500MB प्रति दिन), अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और JioCinema और JioSaavn ऐप्स तक पहुंच शामिल है। इसी प्लान को सालाना 1,234 रुपये देकर भी सब्सक्राइब किया जा सकता है।

    ये भी पढ़ें: Vivo X100: 200MP कैमरा के साथ जल्द मार्केट में एंट्री करेगा ये धांसू फोन, डिजाइन देख हो जायेंगे दीवाने

    JioBharat B1 की खूबियां

    Jio भारत B1 कुछ हफ़्ते पहले ऑफिशियल लॉन्च किया गया था। यह 2.4 इंच के बड़े डिस्प्ले और 2,000mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें सिंगल QVGA रियर कैमरा और JioPay के माध्यम से UPI पेमेंट का सपोर्ट है। यह ऑन-डिमांड वीडियो और ऑडियो कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए JioCinema और JioSaavan ऐप है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है।