Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vivo X100: 200MP कैमरा के साथ जल्द मार्केट में एंट्री करेगा ये धांसू फोन, डिजाइन देख हो जायेंगे दीवाने

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Mon, 06 Nov 2023 05:20 PM (IST)

    Vivo X100 Launch Date in India Vivo X100 की लाइव इमेज चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर यूजर यू ओल्ड जू ए द्वारा पोस्ट की गई थी। स्मार्टफोन को हल्के नीले रंग के वेरिएंट में पेश किया गया है और इसमें ब्लू रिपल ग्लास फिनिश दिखाई देती है। रिपोर्ट की माने तो Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी होगी।

    Hero Image
    Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। (Image- Vivo)

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप एक प्रीमियम फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Vivo बहुत जल्द चीन में अपनी X100 सीरीज लॉन्च करने वाला है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले बेस वीवो X100 वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन और लाइव इमेज ऑनलाइन लीक हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में लॉन्च के बाद, विवो X100 की भारत में भी बाद में घोषणा किए जाने की उम्मीद है , हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशियल लॉन्च के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। विवो X100 को मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 प्रोसेसर, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के पेश किया जा सकता है।

    Vivo X100 का डिजाइन आया सामने

    Vivo X100 की लाइव इमेज चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म वीबो पर यूजर ' यू ओल्ड जू ए' द्वारा पोस्ट की गई थी। स्मार्टफोन को हल्के नीले रंग के वेरिएंट में पेश किया गया है और इसमें ब्लू रिपल ग्लास फिनिश दिखाई देती है। स्मार्टफोन का डिजाइन वीवो प्रोडक्ट प्रबंधक हान बॉक्सियाओ द्वारा पोस्ट किए गए डिजाइन रेंडर के जैसा दिखाई दे रहा है।

    ये भी पढ़ें: 6GB रैम और 5000mAh बैटरी के साथ Samsung का नया स्मार्टफोन जल्द हो रहा लॉन्च? जानें खूबियां

    बैक कवर में चमकदार फिनिश है और एक बड़े स्क्वायर रियर कैमरा मॉड्यूल भी देखा जा सकता है, जिसमें रियर कैमरा लेंस भी शामिल हैं। एलईडी फ्लैश यूनिट को ऊपर दाईं ओर रियर कैमरा मॉड्यूल के बाहर रखा गया है। वीवो ब्रांडिंग को बैक कवर के नीचे की तरफ रखा गया है।

    Vivo X100 के फीचर्स

    स्मार्टफोन में 2800×1260 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन और 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इसे मीडियाटेक डाइमेंशन 9300 चिपसेट से लैस किया जा सकता है, जो 4nm आर्किटेक्चर मॉड्यूल पर बेस्ड है।

    इसके अलावा, X100 पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.6 अपर्चर के साथ 50MP प्राइमरी सेंसर, f/2.0 अपर्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP सेकेंडरी अल्ट्रावाइड सेंसर और f/2.6 अपर्चर के साथ 64MP पेरिस्कोप लेंस शामिल होगा।

    ये भी पढ़ें: 16GB तक रैम के साथ हो सकती है POCO X6 Pro की एंट्री, जल्द हो रहा भारत में लॉन्च

    Vivo X100 की स्पेसिफिकेशन्स

    रिपोर्ट की माने तो Vivo X100 में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। यह कथित तौर पर कंपनी के ओरिजिनओएस 4 पर चलेगा, जो एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड होगा। फोन का वजन सिर्फ 205 ग्राम है। वीवो एक्स100 में कनेक्टिविटी में ब्लूटूथ 5.4, आईआर सेंसर, वाईफाई 7 और एनएफसी होने का अनुमान है। Vivo X100 के भारत में भी लॉन्च होने की उम्मीद है, इसके स्पेसिफिकेशन्स के साथ NavIC के लिए सपोर्ट भी देखा गया है।