Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या तेज बारिश में चलाना चाहिए AC? ज्यादातर लोग कर देते हैं ये गलती

    देश के कई इलाकों में भीषण गर्मी के बाद मानसून ने दस्तक दे दी है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बारिश में AC चलाना सुरक्षित है? जवाब है नहीं। आंधी में बिजली गुल होने से कंप्रेसर खराब हो सकता है वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से सर्किट में गड़बड़ी हो सकती है और इंटरनल पार्ट्स में पानी जा सकता है। इसलिए मानसून में AC चलाने से बचें।

    By Sameer Saini Edited By: Sameer Saini Updated: Mon, 30 Jun 2025 11:05 AM (IST)
    Hero Image
    क्या तेज बारिश और तूफान में चलाना चाहिए AC

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले कुछ वक्त से देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। हालांकि AC ने इस गर्मी से काफी ज्यादा राहत दी, लेकिन अब मानसून की एंट्री ने मौसम को काफी कूल कर दिया है लेकिन कुछ इलकों में उमस को बढ़ा दिया है। जबकि कुछ इलाकों में तो तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या ऐसे मौसम में AC चलाना चाहिए? तो आपको बता दें कि ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। मानसून के मौसम में बिजली से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं जो आपके AC की लाइफ और सुरक्षा दोनों पर असर डाल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंप्रेसर खराब होने का डर

    तेज आंधी के दौरान अचानक बिजली गुल होने की समस्या आम है। ऐसे में AC का कंप्रेसर एक दम बंद होने की वजह से खराब भी हो सकता है, जिसे ठीक करवाने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं। इसलिए भी तेज बारिश और तूफान में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

    वोल्टेज फ्लक्चुएशन

    तेज हवा चलने और बारिश के कारण वोल्टेज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे AC के सर्किट में कोई बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है। इसलिए भी ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, अगर तेज बारिश के दौरान बिजली गिरती है और आपके AC की ग्राउंडिंग सही नहीं है, तो यह आपके एयर कंडीशनर को नुकसान पहुंचा सकती है।

    इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है पानी

    बता दें कि ज्यादा खराब मौसम में इन्वर्टर AC भी सेफ नहीं होते। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अगर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके साथ एक अच्छा स्टेबलाइजर जरूर इस्तेमाल करें, ताकि वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाव हो सके। अगर तेज बारिश हो रही है और AC की आउटडोर यूनिट ओपन में लगी है, तो ऐसे में एयर कंडीशनर के कुछ इंटरनल पार्ट्स में भी पानी जा सकता है।

    यह भी पढ़ें: USB Type-C का खेल खत्म? चीन की 50 कंपनियों ने मिलकर बनाई 'सुपर केबल'