Mivi ला रही भारत का पहला 'मेड इन इंडिया' साउंडबार, जानिए क्या है खासियत
घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Mivi भारत में पहले मेड इन इंडिया साउंडबार्स को लॉन्च करने जा रही है। इन प्रोडक्ट्स को भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। Mivi का कहना है कि ये साउंडबार हैदराबाद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाए जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि Mivi के ‘मेड इन इंडिया साउंडबार्स की क्या खासियत है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2030 तक भारत में OTT मार्केट 15 बिलियन डॉलर (1500 करोड़) का हो जाएगा। OTT की डिमांड के बढ़ने के साथ-साथ होम ऑडियो सिस्टम की मांग भी बढ़ रही है। यूजर्स की इस मांग को समझते हुए, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Mivi भारत के पहले 'मेड इन इंडिया' साउंडबार को लॉन्च करने जा रही है।इस साउंडबार के लॉन्च के साथ ही Mivi अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत कर रही है।
साउंडबार में मिलती है प्रीमियम फिनिश
Mivi 60W और 100W साउंडबार्स के साथ होम ऑडियो कैटेगरी में एंट्री कर रही है। इन साउंडबार्स में 2 इन-बिल्ट सबवूफर्स और कई EQ मोड मिलते हैं। ये साउंडबार्स भारतीय यूजर्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं। इनको बास हेवी प्रोफाइल के साथ बनाया गया है। साउंडबार के एक्सटीरियर को मेटल केसिंग के साथ डिजाइन किया गया है, जो इसे प्रीमियम फिनिश और बेहतर लुक देता है।
इन-हाउस डिजाइन होगा साउंडबार
Mivi ने बताया कि इन साउंडबार्स को इन-हाउस डिजाइन किया गया है। आने वाले सप्ताह में इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। Mivi के साउंडबार्स Mivi.in और Flipkart पर बिक्री के लिए जाएंगे। कंपनी ने कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है। यह साउंडबार 2.2 चैनल के साथ आएंगे और इनमें तीन इक्विलाइजर मोड मिलेंगे। EQ मोड को बदलने के लिए इसके साथ एक रिमोट भी दिया जाएगा।
Mivi के को-फाउंडर और CMO मिधुला देवाभक्तूनी ने बताया कि जब कंज्यूमर टेक्नोलॉजी की बात आती है, तो भारतीय बाजार में इसकी डिमांड भी काफी बढ़ जाती है, लेकिन भारत में इसकी आपूर्ति बहुत कम है। इसे बदलने और 'मेड इन इंडिया' ऑडियो डिवाइस लाने के लिए Mivi की शुरुआत की गई थी। हम इन साउंडबार्स के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को बढ़ाकर काफी रोमांचित हैं। इसे हम हैदराबाद मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में बनाएंगे। Mivi का कहना है कि वह आगे भी इस तरह के प्रोडक्ट लॉन्च करती रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।