Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Apple के Pegatron प्लांट में लगी आग, iPhone का प्रोडक्शन हुआ बंद

    By AgencyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 02:23 PM (IST)

    Pegatron India factory Minor Fire अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें रविवार रात करीब नौ बजे फोन आया। तीन दमकल गाड़ियों को मौ ...और पढ़ें

    पेगाट्रॉन इंडिया ने कहा कि स्पार्क इंसिडेंट रविवार शाम को हुई और यह फिलहाल नियंत्रण में है।

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। चेन्नई के पास ताइवानी इलेक्ट्रिक कॉम्पोनेंट निर्माता पेगाट्रॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक फैक्ट्री में मामूली आग लगने के कारण प्रोडक्शन अस्थायी रूप से रुक गया है। सूत्रों ने बताया कि कोई हताहत नहीं हुआ। प्रारंभिक जांच में चेन्नई से लगभग 60 किलोमीटर दक्षिण में स्थित महिंद्रा वर्ल्ड सिटी में फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है। आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं।

    आग पर पाया गया काबू

    अग्निशमन एवं बचाव सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हमें रविवार रात करीब नौ बजे फोन आया। तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और 25 सितंबर की सुबह तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने कहा कि कोई हताहत नहीं हुआ है।

    ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जान लीजिए Google Pixel 8 और Pixel 8 Pro के फीचर्स, कैमरे के मामले में देगा iPhone को टक्कर

    घटना के कारण मशीनरी प्रभावित हुई है और कंपनी ने उत्पादन अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। पीटीआई के एक ईमेल के जवाब में, पेगाट्रॉन इंडिया ने कहा कि रविवार शाम को एक स्पार्क इंसिडेंट हुई थी और इसके कारण की जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

    कंपनी ने कही ये बात

    एक बयान में, पेगाट्रॉन इंडिया ने कहा कि स्पार्क इंसिडेंट रविवार शाम को हुई और यह फिलहाल नियंत्रण में है। कंपनी ने कहा कि कोई घायल नहीं हुआ, कोई हताहत नहीं हुआ या अन्य संपत्तियों को नुकसान नहीं हुआ। बयान में कहा गया है कि दुर्घटना के कारणों की फिलहाल संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही है और इस घटना का पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन पर कोई महत्वपूर्ण वित्तीय या परिचालन प्रभाव नहीं है।

    आईफोन असेंबल में हो सकती है देरी

    ताइवान की फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के बाद पेगाट्रॉन भारत में आईफोन असेंबल करने वाला तीसरा अनुबंध निर्माता था । इन तीनों को स्मार्टफोन के लिए सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (PLI) योजना के तहत प्रोत्साहन प्राप्त करने की मंजूरी दे दी गई है।

    काउंटरप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, पेगाट्रॉन की चेन्नई फैक्ट्री, जिसने 2022 में परिचालन शुरू किया, भारत में आईफ़ोन के कुल प्रोडक्शन का लगभग दसवां हिस्सा है। बता दें, फॉक्सलिंक भारत में iPhones के लिए पावर केबल बनाती है।