Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो वीडियो गेम, जिसने Youtube पर हासिल किए 1 ट्रिलियन व्यूज, बना सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गेम

    By Ajay VermaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Dec 2021 07:28 AM (IST)

    YouTube पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला गेम Minecraft बना है। इस गेम को यूट्यूब पर 1 ट्रिलियन व्यूज मिले हैं। आपको बता दें कि आज से 12 वर्ष पहले माइनक्राफ्ट गेम की पहली वीडियो यूट्यूबर jwaap द्वारा शेयर की गई थी।

    Hero Image
    YouTube की यह फाइल फोटो दैनिक जागरण की है

    नई दिल्ली, IANS। लोकप्रिय गेम माइनक्राफ्ट (Minecraft) ने नया रिकॉर्ड बनाया है। इस गेम को वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर 1 ट्रिलियन से अधिक बार देखा गया है, जिससे यह वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला गेम बन गया है। यूट्यूब का कहना है कि 150 देशों में माइनक्राफ्ट गेम पर 35,000 से ज्यादा यूट्यूब क्रिएटर्स वीडियो बनाते हैं। आपको बता दें इस समय करीब 140 मिलियन लोग माइनक्राफ्ट गेम को कंप्यूटर, मोबाइल फोन और वीडियो गेम कंसोल पर खेलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माइनक्राफ्ट की चीफ स्टोरीटेलर Lydia Winters ने कहा कि गेम की शुरुआत स्टारशिप के प्रसिद्ध गीत वी बिल्ट दिस सिटी से होती है, जिसमें कुछ शब्दों को खेल के अनुसार बदला गया है। गेम के इतने सफल होने का कारण यह है कि यूट्यूब वीडियो कहानियों को बताने का एक तरीका है। तो फिर जब आपके पास माइनक्राफ्ट है, और आप माइनक्राफ्ट की दुनिया में अपनी मनचाही कहानी बता सकते हैं, तो यह एक बड़ी वजह है कि हमारे पास माइनक्राफ्ट कंटेंट बनाने वाले बहुत सारे यूजर्स हैं।

    माइनक्राफ्ट के मुताबिक, कंपनी ने यूजर्स के लिए ब्रांड न्यू ईस्टर एग की वीडियो शेयर की है, जिसका नाम माइनक्राफ्ट म्यूजियम है। यूजर्स इस वीडियो को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जाकर देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि माइनक्राफ्ट की पहली वीडियो 12 साल पहले यूट्यूबर @jwaap ने साझा की थी। इस एक मिनट की वीडियो में दिखाया गया कि कैसे प्लेयर ने अलग-अलग जगह पर जाकर बिल्डिंग का निर्माण किया।

    माइनक्राफ्ट गेम

    माइनक्राफ्ट शानदार गेम्स की लिस्ट में शुमार है। यह गेम बच्चों और युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। इस गेम में यूजर्स बिल्डिंग बना सकते हैं। इसमें यूजर्स को गेम में क्राफ्टिंग वेपन मिलेंगे। इसके अलावा माइनक्राफ्ट गेम में सर्वाइवल मोड दिया गया है, जिसे खेलने में बहुत मजा आता है।

    मिली इतनी रेटिंग

    रेटिंग की बात करें तो माइनक्राफ्ट गेम को गूगल प्ले-स्टोर पर 4.2 अंक की रेटिंग मिली है। इस गेम को 70 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। वहीं, इस गेम का साइज अलग-अलग डिवाइस पर निर्भर करता है।