Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 दिन तक नहीं होगी झाड़ू-पोछा की टेंशन, ये AI रोबोट वैक्यूम क्लीनर करेगा सफाई; जानें कीमत

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 09:00 AM (IST)

    Milagrow BlackCat 25 Ultra इंडिया में लॉन्च हो गया है और कंपनी इसे अपना लेटेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर बता रही है। इसमें 12000Pa सक्शन पावर वाला BLDC मोटर और LiDAR सेंसर दिया गया है। ये सिंगल चार्ज पर 120 मिनट तक चलता है और 3-लीटर का बैगलेस डस्टबिन ऑफर करता है जो 70 दिनों तक हैंड्स-फ्री सफाई की सुविधा देता है। यह Alexa और Google Assistant सपोर्ट करता है।

    Hero Image
    Milagrow BlackCat 25 Ultra रोबोट वैक्यूम क्लीनर को लॉन्च किया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Milagrow BlackCat 25 Ultra को भारत में कंपनी के लेटेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर के रूप में लॉन्च किया गया है। ये रोबोटिक वैक्यूम-मॉप कॉम्बो BLDC मोटर के साथ आता है जिसमें मैक्जिमम 12,000Pa सक्शन पावर है और इसमें फास्ट मैपिंग के लिए LiDAR सेंसर दिया गया है। Milagrow BlackCat 25 Ultra को एक सिंगल चार्ज पर 120 मिनट तक का रनटाइम देने वाला बताया गया है। इसमें 3-लीटर का बैगलेस डस्टबिन है जिसे 70 दिनों तक हैंड्स-फ्री सुविधा देने वाला कहा गया है। Milagrow BlackCat 25 Ultra गूगल असिस्टेंट और Amazon Alexa को सपोर्ट करता है। Milagrow का दावा है कि BlackCat 25 Ultra इंडिया का पहला AI-पावर्ड, सेल्फ-एम्प्टींग, बैगलेस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milagrow BlackCat 25 Ultra की भारत में कीमत

    Milagrow BlackCat 25 Ultra भारत में 30,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है और ये कंपनी की इंडिया वेबसाइट और Amazon के ज़रिए मिलेगा। ये एक साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आता है।

    Milagrow BlackCat 25 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

    Milagrow BlackCat 25 Ultra BharatBot 0.24 सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें BLDC मोटर दिया गया है जिसमें 12,000Pa तक की सक्शन पावर है। ये चार मोड्स ऑफर करता है- Low, Normal, Turbo और Max, और लो मोड में 3,500Pa सक्शन पावर मिलता है। रोबोट गोल आकार में है और इसके ऊपर का उठा हुआ हिस्सा लेजर-बेस्ड नेविगेशन सिस्टम को होल्ड करता है। इसका बेस स्टेशन अपने आप रोबोट के गंदे मॉप को साफ करता है उसके बाद ये दोबारा वैक्यूमिंग या वेट मॉपिंग शुरू करता है।

    Milagrow BlackCat 25 Ultra के साथ, यूजर्स वैक्यूमिंग, मॉपिंग या दोनों को एक साथ चुन सकते हैं। इसमें HEPA फिल्टर दिया गया है ताकि वैक्यूमिंग असरदार हो और ये 3-लीटर के सेल्फ-एम्प्टींग, बैगलेस सक्शन बेस के साथ आता है। इस सेटअप को 70 दिनों तक हैंड्स-फ्री क्लीनिंग देने वाला बताया गया है।

    मैपिंग और नेविगेशन के लिए, Milagrow BlackCat 25 Ultra RT2R 3.0 टेक्नोलॉजी और LDS LiDAR का इस्तेमाल करता है। रोबोट में 250ml का ऑन-बोर्ड डस्टबिन और 150ml का इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल्ड वॉटर टैंक मॉपिंग के लिए दिया गया है।

    Milagrow BlackCat 25 Ultra दोनों Alexa और Google Assistant को वॉयस कंट्रोल के लिए सपोर्ट करता है। वॉयस कमांड्स के अलावा, यूज़र्स कंपैनियन मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करके क्लीनिंग टास्क कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे सक्शन एडजस्ट करना, वाटर फ्लो सेट करना, क्लीनिंग मोड चुनना और शेड्यूल करना। ये मैनुअल ऑपरेशन के लिए रिमोट कंट्रोल के साथ भी आता है।

    Milagrow BlackCat 25 Ultra में 3,200mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कहा गया है कि ये एक सिंगल चार्ज पर 120 मिनट तक का रनटाइम देती है और 2,500 sq. ft. तक का एरिया कवर कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: खास पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, 108MP का है प्राइमरी कैमरा