खास पैरेंटल कंट्रोल फीचर के साथ लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, 108MP का है प्राइमरी कैमरा
HMD Fuse स्मार्टफोन चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च हो गया है। ये फोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर 6GB RAM और 5000mAh बैटरी जैसी खूबियों के साथ आता है। इसमें खास पैरेंटल कंट्रोल फीचर HarmBlock+ भी दिया गया है जिसके जरिए पेरेंट्स सेफ जोन बना सकते हैं कॉन्टैक्ट्स व्हाइटलिस्ट कर सकते हैं और ऐप एक्सेस लिमिट कर सकते हैं। फोन Android 15 पर चलता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। HMD Fuse बुधवार को चुनिंदा मार्केट्स में लॉन्च हुआ। हैंडसेट 6.56-इंच HD+ 90Hz डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें Qualcomm का Snapdragon 4 Gen 2 चिपसेट है, जिसे 6GB RAM के साथ पेयर किया गया है। इसकी सबसे खास बात है HarmBlock+ नाम का पैरेंटल कंट्रोल फीचर। कंपनी के मुताबिक, इससे सेफ जोन बनाने, कॉन्टैक्ट्स व्हाइटलिस्ट करने और ऐप एक्सेस रिस्ट्रिक्शन लगाने की सुविधा मिलती है। HMD Fuse में 5,000mAh बैटरी दी गई है, जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
HMD Fuse कीमत और उपलब्धता
HMD Fuse फिलहाल UK में सिर्फ Vodafone के जरिए उपलब्ध है। इसका कॉन्ट्रैक्ट GBP 33 (लगभग 3,877 रुपये) प्रति माह है। इसके अलावा ग्राहकों को फोन पाने के लिए लगभग GBP 33 (लगभग 3,500 रुपये) की शुरुआती कीमत भी चुकानी होगी। कंपनी ने बताया कि HMD Fuse जल्द ही ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मार्केट्स में भी उपलब्ध होगा।
HMD Fuse के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
डुअल सिम (nano + eSIM) HMD Fuse Android 15 पर चलता है। इसे तीन साल तक क्वॉर्टरली सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। हैंडसेट में 6.56-इंच HD+ (720 x 1,612 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है। इसका डायमेंशन 164.15 x 75.5 x 8.32mm है और वजन 202.5 ग्राम है।
HMD Fuse में ऑक्टा-कोर Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर है, जिसे 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ब्रांड का कहना है कि RAM को वर्चुअली 6GB और बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (ऑटोफोकस और EIS सपोर्ट के साथ) और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। कैमरा सिस्टम के साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट में 50-मेगापिक्सल कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए है।
HMD Fuse में कंपनी ने चाइल्ड सेफ्टी पर जोर दिया है। इसमें HarmBlock+ पैरेंटल सूट दिया गया है। ये एक प्री-ट्रेंड ऑन-डिवाइस AI मॉडल HarmBlock AI पर काम करता है, जो एक्सप्लिसिट फोटो और वीडियो को डिस्प्ले होने से रोकता है। HMD ने कहा कि ये कैमरा व्यूफाइंडर में भी एक्सप्लिसिट इमेजरी डिटेक्ट कर सकता है और उसे क्लिक या स्ट्रीम होने से रोक देता है।
पेरेंट्स या गार्जियंस कॉन्टैक्ट्स को व्हाइटलिस्ट कर सकते हैं, ताकि केवल अप्रूव्ड कॉन्टैक्ट्स से ही कॉल या मैसेज हो। वे 10 तक सेफ जोन बना सकते हैं और नोटिफिकेशन पा सकते हैं जब बच्चा उस जोन में एंटर या एग्जिट करे। हैंडसेट बिना किसी ऐप के शिप होता है, लेकिन गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं। पेरेंट्स कंट्रोल कर सकते हैं कि कौन-से ऐप्स HMD Fuse में उपलब्ध होंगे।
कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G, 4G LTE, Bluetooth 5.1, Wi-Fi 6, NFC, GPS, OTG और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें 5,000mAh बैटरी है, जो 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक, ये एक चार्ज पर 56 घंटे तक का बैकअप देती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।