Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4G नहीं, 5G का है जमाना, 20 हजार से कम में मिल रहे दमदार बैटरी और मल्टीकैमरा वाले स्मार्टफोन

    5G Smartphone Under 20k पुराना स्मार्टफोन 4जी है तो अब आपको नया 5जी फोन खरीदने का विचार बना ही लेना चाहिए। मार्केट में 20 हजार रुपये से कम रेंज में आपको रेडमी रियलमी पोको जैसी कंपनियों के डिवाइस मिलते हैं। (फोटो- फ्लिपकार्ट)

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani KotnalaUpdated: Tue, 21 Mar 2023 10:39 AM (IST)
    Hero Image
    Mid Budget 5G Smartphone Under 20k Poco X5 Realme 10 Pro, Pic Courtesy- Flipkart

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। पुराना 4जी फोन बदल कर एक नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने का विचार मन में आ रहा है तो ये खबर आपके लिए काम की हो सकती है। मार्केट में मिड बजट में कई इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के स्मार्टफोन के विकल्प आपको मिलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिड बजट रेंज में आपके पास रेडमी, रियलमी और पोको जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन मिल जाते हैं। आइए 20 हजार की रेंज में आने वाले कुछ बढ़िया स्मार्टफोन के बारे में जान लेते हैं-

    Poco X5

    20 हजार रुपये तक का बजट है तो आप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको का नया 5जी स्मार्टफोन Poco X5 चेक कर सकते हैं। पोको का यह डिवाइस 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा फोन 33W के फास्ट चार्जर के साथ मिलता है।

    यह स्मार्टफोन Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

    Realme 10 Pro

    मिड बजट रेंज में आप इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी का Realme 10 Pro स्मार्टफोन भी चेक कर सकते हैं। यह एक 5जी डिवाइस है। कंपनी का यह डिवाइस 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है। इसके अलावा फोन 33W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

    यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 SoC प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

    REDMI Note 12 5G

    मिड बजट रेंज वालों के लिए इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रेडमी का REDMI Note 12 स्मार्टफोन आता है। यह एक 5जी डिवाइस है। कंपनी का यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 33W के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

    यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

    IQOO Z6 Lite 5G

    20 हजार रुपये की रेंज में आपके पास iQOO Z6 का विकल्प भी है। कंपनी का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर के साथ पेश होता है। कंपनी का यह डिवाइस 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है। स्मार्टफोन 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।

    iQOO का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। इसके अलावा, सेल्फी क्लिक करने के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।