Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे हर कंप्यूटर तक पहुंचा विंडोज, कब हुई इसकी शुरुआत; Windows 1.0 से 11 तक ऐसा रहा सफर

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Wed, 05 Jul 2023 06:00 PM (IST)

    Journey Of Windows From First Version कंप्यूटर का इस्तेमाल करने वाले हर यूजर के लिए विंडोज टर्म नई नहीं है। विंडोज की हिस्ट्री इस आर्टिकल में बताने की कोशिश कर रहे हैं। पहला वर्जन कब आया किन खूबियों के साथ आया। इन सभी जानकारियों को आर्टिकल में समटने की कोशिश कर रहे हैं। विंडोज को लेकर ये जानकारियां आपके काम आ सकती हैं।

    Hero Image
    Journey Of Windows From First Version To Windows 11

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए विंडोज नई टर्म नहीं होगी। विंडोज यूजर्स के लिए आए दिन नए-नए फीचर्स रोलआउट किए जाते हैं। कंप्यूटर यूजर्स के लिए विंडोज एक पॉपुलर टर्म है। विंडोज क्या है, इसका इतिहास क्या है, इन बातों को लेकर आज इस आर्टिकल में बात करेंगे-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विंडोज क्या है?

    सबसे पहले यही समझने की कोशिश करते हैं कि विंडोज क्या है। आसान भाषा में समझें तो विंडोज एक ग्राफिकल ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को पॉपुलर टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने डेवलप किया है।

    दरअसल माइक्रोसॉफ्ट द्वारा डेवलप किए गए इस ऑपरेटिंग सिस्टम को ज्यादातर कंप्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने की सबसे बड़ी वजह ही यह है कि यह यूजर के लिए एक आसान इंटरफेस के साथ तैयार किया गया है। समय-समय पर यूजर्स की जरूरत को देखते हुए कंपनी विंडोज के नए-नए वर्जन को लॉन्च करती है।

    ऐसा रहा है विंडोज का इतिहास

    वर्तमान में विंडोज 11 लेटेस्ट वर्जन है, जिसका इस्तेमाल दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स द्वारा किया जा रहा है। हालांकि, विंडोज के पहले वर्जन को साल 1985 में ही लॉन्च किया जा चुका था। विंडोज के पहले वर्जन को करीब 138 भाषाओं में उपलब्ध करवाया गया था।

    किन खूबियों के साथ कब आया कौन-सा वर्जन?

    Windows 1.0

    Windows 1.0 को 20 नवंबर 1985 को रिलीज किया गया था। पहला ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ आया था। इसमें यूजर्स को सिम्पल ग्राफिक्स की सुविधा मिलती थी। हालांकि, इस वर्जन में यूजर को मल्टी-टास्किंग के बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलते थे।

    Windows 2.0

    Windows 2.0 को 9 दिसम्बर 1987 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 16 बिट ग्राफिक यूजर इंटरफेस के साथ आया था। विंडोज के दूसरे वर्जन में यूजर्स को एमएस वर्ड और एक्सेल का पहली वर्जन उपलब्ध करवाया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में हार्ड डिस्क की जरूरत नहीं थी।

    Windows 3.0

    Windows 3.0 को 1990 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 8086 माइक्रोप्रोसेसर्स के साथ आया था। विंडोज के तीसरे वर्जन में कंपनी ने बैटरी और मेमोरी से जुड़े सुधारों को पेश करने की कोशिश की थी।

    माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडोज प्रोडक्ट का मर्जर

    Window 95

    Window 95: कंपनी ने 15 अगस्त 1995 को असल में एक पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया था। यह माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडोज प्रोडक्ट को मर्ज कर तैयार किया गया। यूजर के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्मट में लॉन्ग फाइल्स को सेव करने से लेकर टास्कबार और स्टार्ट मेन्यू जैसे ऑप्शन पेश किए गए थे। यह 16 बिट ग्राफिक यूजर इंटरफेस से बढ़कर 32 बिट ग्राफिक यूजर इंटरफेस के साथ आया था।

    Windows 98

    Windows 98: कंपनी ने 15 मई 1998 को असल में एक पूरे ऑपरेटिंग सिस्टम पेश किया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक नया वर्जन न होकर Window 95 में ही कुछ नए सुधारों के साथ पेश किया गया वर्जन था। हालांकि, इस वर्जन में यूएसबी प्रिंटर्स की सुविधा नहीं मिलती थी।

    यह माइक्रोसॉफ्ट डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम और विंडोज प्रोडक्ट को मर्ज कर तैयार किया गया। यूजर के लिए इस ऑपरेटिंग सिस्मट में लॉन्ग फाइल्स को सेव करने से लेकर टास्कबार और स्टार्ट मेन्यू जैसे ऑप्शन पेश किए गए थे। यह 16 बिट ग्राफिक यूजर इंटरफेस से बढ़कर 32 बिट ग्राफिक यूजर इंटरफेस के साथ आया था। इस वर्जन में फिर कुछ बदलावों के साथ Windows SE को पेश किया गया था। Windows SE को साल 1999 में रिलीज किया गया था।

    Windows 2000

    Windows 2000 को 17 फरवरी 2000 को रिलीज किया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सबसे ज्यादा सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में रिलीज किया गया था।

    Windows XP

    Windows XP को 25 अक्टूबर 2001 को रिलीज किया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को एडवांस पोर्टल पीसी सपोर्ट के साथ पेश किया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को फास्ट स्टार्टअप और बेहतर ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ लाया गया था।

    Windows Vista

    Windows Vista को 30 जनवरी 2007 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम ग्राफिकल यूजर इंटरफेस का अपग्रेडेड वर्जन था। यह पहला ऑपरेटिंग सिस्टम था, जिसमें यूजर्स के लिए इंस्टॉलेशन के लिए डीवीडी रोम की सुविधा दी गई।

    Windows 7

    Windows 7 को 22 अक्टूबर 2009 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेटेट टास्कबार और रिडिजाइन्ड विंडोज शेल के साथ रिलीज किया गया था। इस वर्जन में फाइल मैनेजमेंट सिस्टम के तहत लाइब्रेरीज को भी जोड़ा जा रहा है।

    Windows 8

    Windows 8 को 26 अक्टूबर 2012 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम में नए सिक्योरिटी फीचर्स को पेश किया गया था। वर्जन में टास्क बार को भी रिडिजाइन किया गया था। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में क्लाउड सर्विस के इंटीग्रेशन को भी बढ़ाया गया था।

    Windows 10

    Windows 10 को 19 जुलाई 2015 को रिलीज किया गया था। यह ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 8 में यूजर इंटरफेस की कमियों को दूर करते हुए पेश किया गया था। ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ वर्चुअल कीबोर्ड सिस्टम को भी पेश किया गया था।

    Windows 11

    Windows 11 को माइक्रोसॉफ्ट ने साल 2021 के बिल्ड कॉन्फ्रेंस में पेश किया था। विंडोज का यह ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन 110 भाषाओं के सपोर्ट के साथ आता है। पुराने वर्जन से अलग यह यूजर के लिए पहले से ज्यादा आसान बनाया गया है।