Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Blue Screen of Death से यूजर्स को हो रही है परेशानी पर Microsoft ने दिया जवाब, कहा- जल्द बहाल होंगी सेवाएं

    Updated: Fri, 19 Jul 2024 02:53 PM (IST)

    Microsoft Global Outage Blue Screen of Death की वजह से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम अचानक से शुरू होकर फिर बंद हो जाता है। इस एरर का एयरलाइन्स के साथ बैंकिंग सर्विस पर भी असर पड़ रहा है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा कि कंपनी इस एरर को ठीक करने की पूरी कोशिश कर रही है।

    Hero Image
    "Blue Screen of Death" को लेकर माइक्रोसॉफ्ट का आया जवाब

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर के माइक्रोसॉफ्ट विंडोज यूजर फिलहाल Blue Screen of Death का सामना कर रहे हैं। इसमें माइक्रोसॉफ्ट विंडोज सिस्टम अचानक से बंद हो जाता है और फिर चालू हो जाता है। माइक्रोसॉफ्ट की इस एरर से Microsoft की 365 ऐप्स और कई सेवाएं सुचारू रूप से काम नहीं कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज सुबह से माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस में खराबी शुरू हो गई। इस खराबी का असर भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ कई और देशों में देखने को मिल रहा है। कई कंपनियां एयरलाइंस, बैंकों और सरकारी कार्यालयों के काम पर इसका असर पड़ा है।

    Blue Screen of Death से संबंधित कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर स्क्रीन रिकवरी पेज की फोटो शेयर की। इस फोटो में विंडोज सही ढंग से लोड नहीं हुआ है।

    यह भी पढ़ें- क्यों ठप हुआ Microsoft सर्वर: पूरी दुनिया में अफरा-तफरी, कई बड़ी कंपनियों में कामकाज बंद

    माइक्रोसॉफ्ट ने क्या कहा

    Blue Screen of Death की वजह से यूजर को हो रही परेशानी पर माइक्रोसॉफ्ट ने जवाब दिया। कंपनी ने कहा कि वह इस एरर को सही करने का कोशिश कर रही है। कंपनी सर्वोच्च प्राथमिकता और तत्परता के साथ सर्विस को पुनः शुरू करने की कोशिश कर रही हैं। कंपनी ने बताया कि उनकी सर्विस में सुधार हो रहा है ।

    माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में क्यों आया एरर

    माइक्रोसॉफ्ट के बयान के अनुसार 19 जुलाई गुरुवार से सर्वर डाउन है। सर्वर डाउन की वजह से Azure सर्विस के यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आपको बता दें कि Azure एक क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म है। यह ऐप्स और सर्विस के मैनेजमेंट की सर्विस देती है।

    कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Azure के बैकएंड इंफ्रास्ट्रक्चर में कॉन्फिगरेशन में बदलाव करने की वजह से सर्वर डाउन हुआ। सर्वर डाउन होने की वजह से कनेक्टिविटी सुचारू रूप से नहीं हुई और कनेक्शनों पर निर्भर डाउनस्ट्रीम माइक्रोसॉफ्ट 365 पर इसका असर पड़ा।

    यह भी पढ़ें- माइक्रोसॉफ्ट आउटेज साइबर अटैक नहीं, CrowdStrike के सीईओ George Kurtz ने बताया क्यों बंद हुई सेवाएं