Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Windows यूजर्स के लिए खुशखबरी! Microsoft लाया कमांड लाइन में नया ‘Edit’, जानें कैसे करें इंस्टॉल

    Updated: Tue, 20 May 2025 02:00 PM (IST)

    माइक्रोसॉफ्ट ने एनुअल बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में विंडोज के लिए Edit नामक एक नया ओपन-सोर्स कमांड लाइन टेक्स्ट एडिटर पेश किया है। यह TUI के साथ आता है और एक मोडलेस एडिटर है जिससे यह क्लासिक MS-DOS Edit से बेहतर है। यह VS Code जैसे कंट्रोल्स देता है और कीबोर्ड आधारित नेविगेशन के साथ मल्टी-फाइल सपोर्ट देता है। विंडोज 11 इमेज में इसका साइज 250kB से भी कम है।

    Hero Image
    Microsoft लाया कमांड लाइन में नया ‘Edit’

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। माइक्रोसॉफ्ट ने सोमवार को आयोजित अपने एनुअल बिल्ड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। जहां कंपनी का सबसे ज्यादा फोकस AI एजेंट्स और उनके मॉडल में अपग्रेड व कई नए फीचर्स पर रहा। वहीं, इसी बीच कंपनी द्वारा एक खास घोषणा की गई जिसने डेवलपर्स का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। दरअसल, कंपनी ने Windows के लिए एक नया ओपन-सोर्स कमांड लाइन टेक्स्ट एडिटर पेश किया है, जिसे 'Edit' नाम से लॉन्च किया गया है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले समझिए क्या है ये Edit?

    जानकारी के लिए बता दें कि एडिट एक ओपन-सोर्स टेक्स्ट एडिटर है जो टेक्स्ट यूजर इंटरफेस यानी TUI के साथ आता है। खास बात यह है कि ये एक मोडलेस एडिटर है। आसान शब्दों में कहें तो इसमें काम करने के लिए किसी स्पेशल मोड में जाने की जरूरत नहीं पड़ती।

    कंपनी का कहना है कि यह एडिटर क्लासिक MS-DOS Edit से बेहतर है, लेकिन इसके इंटरफेस और फीचर्स काफी ज्यादा एडवांस हैं। यह VS Code जैसे कंट्रोल्स ऑफर करता है, जिससे इसे ऐसे यूजर्स भी यूज कर सकते हैं जो कमांड लाइन के बारे में ज्यादा नहीं जानते।

    Edit क्यों है इतना खास?

    Edit की खासियतों की बात करें तो इसमें आपको मोडलेस डिजाइन मिल जाता है जिसमें यूजर्स को अलग-अलग मोड्स को याद रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इसके साथ ही एडिट में आपको कीबोर्ड बेस्ड नेविगेशन मिल जाता है जिसके UI में माउस के बजाय कीबाइंडिंग्स के जरिए इस्तेमाल करने के लिए फास्ट एक्सेस मिलता है।

    खास बात यह है कि Windows 11 इमेज में इसका साइज सिर्फ 250kB से भी कम है जो इसे काफी ज्यादा लाइट वेट बना देता है। इसके अलावा एडिट मल्टी-फाइल सपोर्ट करता है जहां से आप स्क्रीन के नीचे दाईं ओर से फाइल लिस्ट पर टैप करके फाइल्स के बीच स्विच कर सकते हैं।

    Windows पर कैसे करें Edit को इंस्टॉल?

    • सबसे पहले GitHub से Microsoft Edit का लेटेस्ट रिलीज डाउनलोड करें।
    • इसके बाद जिप फाइल को एक्स्ट्रैक्ट करें।
    • अब एडिट बाइनरी को अपने सिस्टम PATH में किसी डायरेक्टरी में कॉपी करें।
    • इसके बाद अगर जरूरत न हो तो अन्य फाइल्स को डिलीट कर दें।

    यह भी पढ़ें: मीडियाटेक का धमाका! सितंबर में आ रहा 2nm बेस्ड पावरफुल प्रोसेसर, 6G और AI क्षमताओं से होगा लैस