Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीडियाटेक का धमाका! सितंबर में आ रहा 2nm बेस्ड पावरफुल प्रोसेसर, 6G और AI क्षमताओं से होगा लैस

    Updated: Tue, 20 May 2025 10:57 AM (IST)

    मीडियाटेक ने ताइवान में चल रहे Computex 2025 इवेंट में घोषणा की है कि वह सितंबर तक अपनी नेक्स्ट-जेन 2-नैनोमीटर चिप लॉन्च करने जा रही है। कंपनी के सीईओ रिक त्साई ने बताया कि मीडियाटेक 240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही है जिससे 6G नेटवर्क को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकेगा। कंपनी का दावा है कि उसकी जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को बेहतर करेगी।

    Hero Image
    मीडियाटेक का धमाका! सितंबर में आ रहा 2nm बेस्ड पावरफुल प्रोसेसर

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ऐसा लग रहा है कि स्मार्टफोन जल्द ही और भी ज्यादा पावरफुल होने वाले हैं। अभी तक हमें 3-नैनोमीटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड चिपसेट देखने को मिल रहे थे लेकिन अब मीडियाटेक ने एक बड़ी घोषणा कर दी है जिसने सभी को काफी ज्यादा एक्ससिटेड कर दिया है। जी हां, कंपनी ने घोषणा करते हुए बताया है कि वह इस साल सितंबर तक अपनी नेक्स्ट GEN की 2-नैनोमीटर चिप लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि इस घोषणा को कंपनी के सीईओ और वाईस प्रेजिडेंट रिक त्साई ने ताइवान में चल रहे Computex 2025 इवेंट के दौरान की है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही कंपनी

    कंपनी का कहना है कि वह AI एबिलिटीज के साथ 6G नेटवर्क की पावर को सामने लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि हम सितंबर में 2nm चिप लॉन्च कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि मीडियाटेक 240 से ज्यादा AI मॉडल्स पर काम कर रही है, जिससे 6G नेटवर्क को और ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकेगा। यही नहीं कंपनी का ऐसा भी दावा है कि उसकी जेनरेटिव AI टेक्नोलॉजी फोटोग्राफी के एक्सपीरियंस को और बेहतर करती है।

    आ रहा ऑल न्यू चिपसेट

    इतना ही नहीं मीडियाटेक 100 से ज्यादा IoT मॉडल्स पर भी काम कर रहा है, जो कंस्यूमर, एंटरप्राइज और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स के लिए AI-Powered सोलूशन्स उपलब्ध कराएंगे। इसके साथ ही मीडियाटेक का ऑल न्यू Dimensity 9400+ चिपसेट ऑन-डिवाइस AI प्रोसेसिंग फीचर्स के साथ आएगा। कंपनी ने यह भी बताया है कि उसका SoC पोर्टफोलियो क्रोमबुक डिवाइस को भी ‘सुपरचार्ज’ करने वाला है।

    रिक त्साई का कहना है कि कंपनी डेटा सेंटर प्रोवाइडर्स के साथ स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप कर रही है, जिससे वह मार्केट में तेजी से अपनी पहुंच बना सकेगी। इसके अलावा कंपनी ऑटोमोटिव सेगमेंट में भी AI-इनेबल्ड सोलूशन्स का एक खास पोर्टफोलियो उपलब्ध करा रही है, जिसमें इमर्सिव एंटरटेनमेंट और इंटरैक्टिव ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

    यह भी पढ़ें: 7620mAh की बैटरी और MediaTek के धांसू प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y300 GT, जानें कीमत और फीचर्स

    comedy show banner
    comedy show banner