Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाओमी Mi8 100 सेकेंड में हुआ Out Of Stock, नोकिया X6 को भी मिला था ऐसा रिस्पांस

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jun 2018 06:57 AM (IST)

    हाल में लॉन्च हुए स्मार्टफोन्स को यूजर्स का बेहतर रिस्पांस मिला है

    शाओमी Mi8 100 सेकेंड में हुआ Out Of Stock, नोकिया X6 को भी मिला था ऐसा रिस्पांस

    नई दिल्ली (टेक डेस्क)। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने पिछले हफ्ते एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 8 पेश किया था। इस फोन की पहली सेल चीन में आयोजित की गई थी। इस दौरान महज 100 सेकेंड के अंतर्गत ही यह फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। आपको बता दें कि इससे पहले नोकिया एक्स6 अपनी पहले ही सेल में सेकेंड्स भर के अंदर ऑउट ऑफ स्टॉक हो गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले बात करते हैं Mi 8 की:

    शाओमी Mi 8 इस साल रिलीज हुए एंड्रायड फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक है। चीन में इस फोन को बेहतर रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन के कितने यूनिट्स बेचे हैं इसकी जानकारी नहीं दी है। आपको बता दें कि चीन में इस फोन की अगली सेल 12 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2699 युआन यानी करीब 28,300 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3299 युआन यानी करीब 34,600 रुपये है।

    जानिए Mi 8 स्पेसिफिकेशन्स:

    फोन में 6.21 इंच का डिस्प्ले और 18:7:9 का आस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है। शाओमी ने सैमसंग द्वारा निर्मित सुपर AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी द्वारा लिया गया एक अच्छा कदम है। आस्पेक्ट रेश्यो से पता चलता है की मी 8 में डिस्प्ले के टॉप पर Notch दिया गया है। Notch में इंफ्रारेड फेस अनलॉक के लिए कई सेंसर्स है। शाओमी का यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें एडवांस इंफ्रारेड फेस अनलॉक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसे एप्पल फेस आईडी टेक्नोलॉजी जितना सुरक्षित माना जाता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 845 चिपसेट दिया गया है।

    कैमरा:

    मी 8 के Notch पर 20 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा, प्रोक्सिमिटी सेंसर, इयरपीस, इंफ्रारेड लाइटिंग और इंफ्रारेड लेंस दिया गया है। इसके रियर पर दो 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। दोनों कैमरा में 1.4 माइक्रोन-पिक्सल्स, 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, ड्यूल पिक्सल ऑटोफोकस और AI फीचर्स के साथ आते है। Mi 8 में AI आधारित फीचर्स जैसे कि AI पोर्ट्रेट, AI सीन डिटेक्शन और स्टूडियो लाइटिंग उपलब्ध है। फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा में 1.8 माइक्रोन-पिक्सल साइज, AI आधारित पोर्ट्रेट ब्यूटी एंड सेल्फी फीचर मौजूद है।

    अब बात करते हैं नोकिया एक्स6 की:

    Nokia X6 चीन में पिछले सप्ताह लॉन्च हुआ था। फोन Suning.com, JD.com और Tmall.com पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन फोन 10 सेकेंड्स के भीतर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया। ऐसे में नोकिया और एचएमडी यूजर्स और निर्माताओं के लिए ये एक अच्छी खबर है। चीन में फोन की अगली सेल 30 मई को है। यूजर्स को सेल में भाग लेने के लिए खुद को रजिस्टर करना है।

    यह भी पढ़ें:

    UIDAI के इस कदम से डिजिटल वॉलेट कंपनियों को लगा झटका, ई-केवाईसी करना होगा मुश्किल

    BSNL ने जियो ब्रॉडबैंड लॉन्च से पहले ही छेड़ी जंग, 99 रुपये में 45GB डाटा किया ऑफर

    'वॉयस असिस्टेंट्स' ने बदली डिवाइस की तस्वीर, लेकिन प्राइवेसी बना खतरा