ChatGPT और Gemini की बढ़ी टेंशन! मेटा के नए AI मॉडल ने मचाया धमाल, जानें खूबियां और कैसे करें इस्तेमाल
ChatGPT और Gemini को टक्कर देने के लिए मेटा नया AI मॉडल लाया है। ये नया AI मॉडल चीनी AI स्टार्टअप डीपसीक से प्रेरणा लेता दिख रहा है जिसमें मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स नाम की एक नई मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है I इस मॉडल में आपको एक्यूरेट इमेज अंडरस्टैंडिंग मिलती हैी चलिए जानें इसकी खूबियां और इस्तेमाल करने का तरीका

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT और Gemini को टक्कर देने के लिए मेटा भी अपने नए AI मॉडल लेकर आया है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने लामा 4 सीरीज में अपने लेटेस्ट AI मॉडल पेश किए हैं जिसे आप वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। कंपनी ने दो नए लामा 4 मॉडल: लामा 4 स्काउट और लामा 4 मेवरिक को पेश किया है। इन मॉडल्स के अलावा मेटा ने Llama 4 Behemoth नाम का एक अन्य मॉडल का भी पेश किया है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह दुनिया के सबसे स्मार्ट LLM में से एक है। यही नहीं ये नए मॉडल्स के लिए टीचर की तरह काम करने में भी सबसे पावरफुल मॉडल है।
नई मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी
मेटा ने अपने लामा 4 मॉडल को टेक्स्ट, इमेज और वीडियो डेटा पर प्री-ट्रेनिंग देकर मल्टीमॉडल होने के लिए ट्रेनेड किया है। आसान शब्दों में कहें तो इसका मतलब है कि मॉडल फोटो और टेक्स्ट दोनों को अच्छे से समझ सकता है और उनका जवाब दे सकते हैं। नया मॉडल चीनी AI स्टार्टअप डीपसीक से प्रेरणा लेता दिख रहा है, जिसमें मिक्सचर ऑफ एक्सपर्ट्स नाम की एक नई मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो मॉडल के अलग-अलग हिस्सों को बेहतर परफॉरमेंस और एफिशिएंसी के लिए ट्रेनेड करने की सुविधा देती है।
Mark Zuckerberg just announced Llama 4, the newest model for the AI chatbot, now available on WhatsApp, Messenger, and Instagram Direct. This model introduces next-generation intelligence, with smarter, faster, and more helpful responses than ever. Llama 4 offers powerful… pic.twitter.com/3XpOOV9R8i
— WABetaInfo (@WABetaInfo) April 5, 2025
मेटा द्वारा अनाउंस किए गए इन नए मॉडल्स में से कोई भी OpenAI o3-mini या DeepSeek R1 जैसा 'Reason' फीचर नहीं है। बता दें कि 'Reason' फीचर किसी सवाल का जवाब देने में थोड़ा ज्यादा टाइम लेता है और ज्यादा मुश्किल सवाल के बेहतर उत्तर देने के लिए डिजाइन किया गया है।
मेटा के नए मॉडल की खूबियां
मेटा का कहना है कि नए AI मॉडल में आपको एक्यूरेट इमेज अंडरस्टैंडिंग मिलती है और और यह क्रिएटिव राइटिंग जैसे कामों के लिए बेस्ट है। जबकि लामा 4 स्काउट 17 बिलियन एक्टिव पैरामीटर, 16 एक्सपर्ट और 109 बिलियन कुल पैरामीटर के साथ आता है। छोटे लामा 4 मॉडल को डॉक्यूमेंट समरी और कोड बेस पर तर्क जैसे कामों के लिए बेस्ट बताया जा रहा है और कंपनी का दावा है कि यह जेम्मा 3, जेमिनी 2.0 फ्लैश लाइट और मिस्ट्रल 3.1 से बेंचमार्क में बेहतर रिजल्ट देता है।
नए लामा 4 मॉडल कैसे करें इस्तेमाल?
लामा 4 मॉडल को मेटा एआई के साथ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और अन्य कंपनी ऐप पर रोल आउट किया गया है। नए फीचर्स का इस्तेमाल 40 से ज्यादा देशों में मेटा एआई की वेबसाइट पर जाकर भी किया जा सकता है। हालांकि, मेटा एआई के मल्टीमॉडल फीचर्स अभी सिर्फ यूएस में इंग्लिश यूजर्स तक ही लिमिटेड हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।