ChatGPT को टक्कर देने आया Meta AI ऐप, Discover Feed समेत मिलते हैं ये खास फीचर्स
ChatGPT को टक्कर देने के लिए मेटा भी अपना एक स्टैंडअलोन AI ऐप लेकर आ गया है। अभी तक Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए या तो WhatsApp Instagram Facebook या Messenger की जरूरत पड़ती थी या कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ता था। वहीं अब आपके लिए कंपनी ने इसका एक अलग ऐप लॉन्च कर दिया है। चलिए इसके बारे में जानें

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। ChatGPT को टक्कर देने के लिए मेटा भी अब अपना नया Meta AI ऐप लेकर आ गया है। यह ऐप Llama 4 लैंग्वेज मॉडल पर बेस्ड है और अब यह ऐप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल के ऐप स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गया है। यानी अब आप इस ऐप को अलग से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि अभी तक Meta AI का इस्तेमाल करने के लिए या तो WhatsApp, Instagram, Facebook या Messenger की जरूरत पड़ती थी या कंपनी की वेबसाइट पर जाना पड़ता था लेकिन अब आप स्टैंडअलोन ऐप के जरिए भी मेटा AI को बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानते हैं...
मेटा AI ऐप में मिलती है डिस्कवर फीड
ChatGPT जैसे अन्य AI ऐप्स में जहां कुछ सर्च करने और फोटो बनाने जैसी सुविधाएं मिलती है तो मेटा का AI ऐप इससे भी एक कदम आगे निकल गया है। जी हां, इस ऐप में तो कंपनी ने खास डिस्कवर फीड को भी ऐड किया है जहां से आप ये जान सकते हैं कि दुनियाभर में लोग किस तरह से AI ऐप पर सर्च कर रहे हैं।
इन्हें देखकर आप भी अपने हिसाब से चीजों को AI का इस्तेमाल करके खोज सकते हैं। मेटा ने इस डिस्कवर फीड की एक फोटो शेयर की है जिसमें एक यूजर अपने AI से तीन इमोजी में उनका समरी देने के लिए कह रहा है जिसे वो बाद में अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
Started as a ring. Now Meta AI is its own thing!
Experience the new standalone app designed to be personalized and social. pic.twitter.com/xxI56v5Ytk
— Meta (@Meta) April 29, 2025
मेटा की डिस्कवर फीड क्यों इतनी खास?
मेटा एआई ऐप में डिस्कवर फीड यह पता लगाने का बेहतर स्पेस दे रही है कि दूसरे लोग एआई का इस्तेमाल कैसे कर रहे हैं। आप लोगों द्वारा शेयर किए जा रहे सबसे अच्छे प्रॉम्प्ट देख सकते हैं, या उन्हें रीमिक्स करके अपना बना सकते हैं। हालांकि आप चाहें तो इसे कंट्रोल भी कर सकते हैं, यानी जब तक आप इसे पोस्ट नहीं करते तब तक आपके फीड पर कुछ भी शेयर नहीं किया जाएगा। केवल वो इंटरैक्शन ही फ़ीड पर दिखाई देंगे जिन्हें यूजर खुद शेयर करेगा।
खास वॉयस कंट्रोल
इस ऐप में रेगुलर AI ऐप की तरह काफी फीचर्स मिल जाते हैं लेकिन इस लॉन्च के साथ मेटा ने अपने वॉयस मोड को भी बेहतर बनाया है। ऐप इमेज जेनरेशन और एडिटिंग जैसे मेटा एआई फीचर्स भी ऑफर कर रहा है, जो अब आपके एआई असिस्टेंट के साथ वॉयस या टेक्स्ट चैट के जरिए किया जा सकता है। मेटा इन दिनों भारत में रे-बैन मेटा ग्लास लाने की भी तैयारी कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।