Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तगड़ी बैटरी और ट्रिपल कैमरा जैसे शानदार फीचर्स, 20 हजार के बजट में आते हैं ये दमदार स्मार्टफोन

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Mon, 29 May 2023 08:45 AM (IST)

    Advance Feature Loaded Triple Camera Smartphone Under 20K एक नया 5G Smartphone खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही लिख रहे है। आपके पास सैमसंग से लेकर मोटोरोला जैसे कई ऑप्शन हैं। (फोटो- अमजेन)

    Hero Image
    Massive Battery And Advance Feature Loaded Triple Camera Smartphone, Pic Courtesy- Amazon

    टेक डेस्क, नई दिल्ली। एक नया स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही यूजर को डिवाइस की कीमत के अलावा, कई दूसरे फैक्टर का ध्यान रखना जरूरी होता है। स्मार्टफोन की लुक से लेकर प्रोसेसर और बैटरी, कैमरा जैसे फैक्टर मायने रखते हैं। अगर आप भी एक नया 5G स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए लिख रहे हैं। इस आर्टिकल में 20 हजार के बजट में आने वाले एडवांड फीचर लोडेड स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैमसंग गैलेक्सी के किस फोन को यूजर्स पसंद करते हैं?

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग गैलेस्की का Samsung Galaxy A14 5G एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन 6.6 इंच की फुलएचडी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है।

    स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50+2MP+2MP मिलता है। इसके साथ ही यह डिवाइस 5000एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,500 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं।

    पोको का 5000 एमएएच बैटरी वाला कौन सा स्मार्टफोन है?

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोको के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। पोको का Poco X5 5G डिवाइस 6.67 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले और क्वालकम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 48MP + 8MP + 2MP मिलता है।

    इसके साथ ही यह डिवाइस 5000एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,500 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं।

    मोटोरोला के किस फोन में मिलेगा ट्रिपल कैमरा?

    20 हजार रुपये के बजट में मोटोरोला के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। MOTOROLA G62 5G भी यूजर को पसंद आने वाला स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन 6.55 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले और क्वालकम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ आता है।

    स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 8MP + 2MP मिलता है। इसके साथ ही यह डिवाइस 5000एमएएच की लिथियम पॉलिमर बैटरी के साथ आता है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 15,500 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं।

    रियलमी का कौन- सा फोन है एडवांस फीचर लोडेड?

    इलेक्ट्रॉनिक कंपनी रियलमी के ऑप्शन पर भी जा सकते हैं। रियलमी का realme 9i 5G डिवाइस 6.6 इंच की फुलएचडी प्लस डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810 5G प्रोसेसर के साथ आता है। स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप 50MP + 2MP + 2MP मिलता है।

    इसके साथ ही यह डिवाइस 5000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 17,000 रुपये के आसपास खरीद सकते हैं।