Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्क जुकरबर्ग ने मार्क जुकरबर्ग पर किया केस, जानें क्या है माजरा?

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 01:28 PM (IST)

    मार्क जुकरबर्ग नाम के एक वकील ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। वकील मार्क का कहना है कि उन्हें बार-बार इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंधित किया जा रहा है क्योंकि लोग उन पर किसी और के नाम का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।

    Hero Image
    वकील मार्क जुकरबर्ग ने मार्क जुकरबर्ग पर केस किया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मार्क जुकरबर्ग बनना आसान नहीं है। यहां हम फेसबुक के संस्थापक की नहीं, बल्कि अमेरिका के वकील मार्क जुकरबर्ग की बात कर रहे हैं, जिनका नाम ही उनके लिए समस्या बन गया है। वकील मार्क ने मेटा के सीईओ के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। उनका कहना है कि उन पर किसी और के नाम का इस्तेमाल करने का झूठा आरोप लगाकर उन्हें बार-बार इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंधित किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी परेशानी यहीं खत्म नहीं होती, उन्हें प्रतिदिन 100 से अधिक ईमेल मिलते हैं, जिनमें लोग उन्हें मेटा के सीईओ समझकर लिखते हैं। रेस्तरां में बुकिंग के दौरान, नाम बताने पर अक्सर उनका फोन प्रैंक काल समझकर काट दिया जाता है। मार्क का कहना है कि पिछले आठ वर्षों में उनका फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पांच बार निष्क्रिय किया गया है, जिससे उन्हें हजारों डॉलर का व्यापार नुकसान हुआ है।

    (इनपुट-एजेंसी)

    यह भी पढ़ें: सामने आया Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन, मिलेगा खास ‘Talk’ बटन