Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन, मिलेगा खास ‘Talk’ बटन

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 07:52 PM (IST)

    Nothing अपने नए ईयरबड्स Nothing Ear 3 को 18 सितंबर को इंडिया और ग्लोबल मार्केट्स में लॉन्च करने जा रहा है। ये पिछले साल लॉन्च हुए Ear 2 का सक्सेसर होगा। कंपनी ने इसके डिजाइन का टीजर वीडियो जारी किया है जिसमें इसका सेमी-ट्रांसपेरेंट लुक और नया Talk बटन दिखाया गया है। Nothing Ear 3 से डिजाइन में बदलाव और कुछ नई फीचर अपग्रेड्स की उम्मीद की जा रही है।

    Hero Image
    Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन दिखा गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Nothing Ear 3 इंडिया और दूसरे मार्केट्स में 18 सितंबर को लॉन्च होगा। नया ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) हेडसेट Nothing Ear 2 का सक्सेसर बनकर आएगा, जिसे 2023 में पेश किया गया था। डिवाइस के रिवील होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं और UK-बेस्ड ब्रांड ने शुक्रवार को एक नया टीज़र वीडियो पोस्ट किया, जिसमें Nothing Ear 3 का पूरा डिजाइन दिखाया गया। केस का ओवरऑल डिजाइन पिछली जनरेशन की तरह ही है, जिसमें ट्रांसपेरेंट लिड शामिल है। पिछले हफ्ते के दौरान, Nothing ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर Nothing Ear 3 की कई टीजर इमेज शेयर की हैं। कंपनी से उम्मीद है कि वह नए मॉडल में एक ‘Talk’ बटन देगी, लेकिन यह कैसे काम करेगा यह अभी साफ नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nothing Ear 3 सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन बरकरार रखेगा

    X (पहले Twitter) पर Nothing ने 'Talk' कैप्शन के साथ एक टीजर वीडियो शेयर किया, जिसमें Nothing Ear 3 का डिजाइन अलग-अलग एंगल से दिखाया गया है। टीजर में ये डिवाइस Nothing की सिग्नेचर सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन लैंग्वेज में नजर आता है जिसमें व्हाइट ईयर टिप्स हैं। ईयरबड्स और उनका चार्जिंग केस Ear 2 के डिजाइन से काफी मिलते-जुलते हैं, लेकिन कुछ हल्के बदलाव भी दिखाई देते हैं। केस में ट्रांसपेरेंट लिड है और ये एक नए सिल्वर बेस से जुड़ा हुआ नजर आता है।

    स्टेम पर 'Ear 3' टेक्स्ट Nothing की डॉट-मैट्रिक्स फॉन्ट में एंग्रेव किया गया है, जबकि केस पर Nothing का नाम प्रिंट किया गया है। इसके अलावा, ईयरफोन्स पर लेफ्ट और राइट साइड दिखाने के लिए रेड और व्हाइट डॉट्स नजर आते हैं।

    Ear 3 में नया जो फीचर जोड़ा गया है, वह है फ्रंट पर 'Talk' बटन, जिसे हाल ही के एक टीजर में दिखाया गया। ये बटन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के पास उस जगह पर दिया गया है जहां माइक्रोफोन या स्पीकर जैसा कुछ नजर आता है। ये फीचर्स संभावित नए फंक्शनलिटी की ओर इशारा करते हैं। उम्मीद है कि ये केस को वायरलेस माइक्रोफोन में बदलने में मदद करेगा।

    Nothing Ear 3 और इसकी स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी डिटेल्स अभी सामने नहीं आई हैं, लेकिन कंपनी आमतौर पर अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च से पहले कई टीजर जारी करती है। इसलिए, आने वाले दिनों में और डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी लॉन्च से पहले उत्सुकता बढ़ा रही है।

    Nothing Ear 3 के इंडिया और दूसरे ग्लोबल मार्केट्स में 18 सितंबर को लॉन्च होने की पुष्टि हो चुकी है। इससे नए फीचर्स के साथ-साथ हार्डवेयर अपग्रेड्स और Nothing Ear 2 (जो 2023 में लॉन्च हुए थे) की तुलना में सुधार की उम्मीद की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: भारत में नहीं लॉन्च होगा Sony का ये फोन, लेकिन कैमरा लवर्स एक बार फीचर जरूर जान लें!