Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Canva Down: कैनवा की सर्विस ठप, लॉग-इन करने में यूजर्स को हो रही दिक्कत

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:34 PM (IST)

    पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की सर्विस ठप हो गई है। यूजर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार दोपहर 234 बजे के आसपास 390 से अधिक यूजर्स ने परेशानियों को रिपोर्ट किया। यूजर्स को कैनवा लॉग इन करते समय 504 गेटवे टाइमआउट एरर आ रहा है। साथ ही कुछ यूजर्स ने एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

    Hero Image
    कैनवा ने काम करना बंद कर दिया है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva की सर्विस ठप हो गई है। यूजर्स को प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, दोपहर 2:34 बजे के आसपास 390 से अधिक यूजर्स ने परेशानियों को रिपोर्ट किया। यूजर्स को कैनवा लॉग इन करते समय "504 गेटवे टाइमआउट" एरर आ रहा है। साथ ही कुछ यूजर्स एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आउटेज के बारे में सबसे पहले यूजर्स ने डाउनडिटेक्टर रिपोर्ट की। 94 प्रतिशत ने वेबसाइट इश्यू के बारे में रिपोर्ट किया, तो कुछ लोगों ने 504 गेटवे टाइम आउट एरर के बारे में बताया। 504 गेटवे टाइमआउट आमतौर पर सर्वर ओवरलोड की वजह से आता है।

    यूजर्स ने निकाली भड़ास

    इस परेशानी ने दुनियाभर के यूजर्स को प्रभावित किया। ज्यादातर कैनवा यूजर्स ने अपनी निराश व्यक्त करने के लिए एक्स पर पोस्ट शेयर किए। एक यूजर ने लिखा "जीवन बहुत खाली लगता है इस डाउन की वजह से।

    जबकि दूसरे ने पोस्ट किया, "क्या कोई और Canva पर 504 एरर का सामना कर रहा है। 

    कैनवा ने क्या कहा?

    कैनवा की सर्विस ठप होने पर कंपनी की भी प्रतिक्रिया भी आई। कंपनी ने एक्स पर कहा कि हमें इस परेशानी के बारे में जानकारी मिल चुकी है। हमें पता है कि कुछ लोगों को Canva इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। हम इस पर काम कर रहे हैं। जल्द से जल्द इस परेशानी को ठीक कर दिया जाएगा। अपडेट के लिए यूजर्स http://status.canva.com पर जा सकते हैं। हम वास्तव में आपके धैर्य की सराहना करते हैं। 

    बहाल हुई सर्विस 

    कुछ समय यूजर्स कैनवा डाउन होने की वजह से यूजर्स प्रभावित रहे। हालांकि अब परेशानी को दूर कर दिया गया है। सर्विस बहाल होने के बाद यूजर्स पहले की तरह कैनवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। कैनवा एक ऑस्ट्रेलियाई ग्राफिक डिजाइन प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल सोशल मीडिया ग्राफिक्स और इमेज बनाने के लिए किया जाता है। इस ऐप में यूजर्स को रेडीमेड टेम्प्लेट मिलते हैं। इस पर कैनवा फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- OTT पर अंबानी का जलवा! नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की बढ़ेंगी मुश्किलें, जल्द लॉन्च होगा नया ऐप