Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर अंबानी का जलवा! नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो की बढ़ेंगी मुश्किलें, जल्द लॉन्च होगा नया ऐप

    Updated: Tue, 12 Nov 2024 03:48 PM (IST)

    JioStar वेबसाइट लाइव हो गई है। इस डोमेन को ओपन करने के बाद कमिंग सून की टैगलाइन दिख रही है। रिलायंस और डिज्नी के मर्जर के बाद जियोहॉटस्टार डोमन की वजह से खूब ड्रामा देखने को मिला था। इसके लिए दिल्ली के एक डेवलपर ने रिलायंस से एक करोड़ रुपये की मांग भी की थी। हालांकि अब रिलायंस ने नए नाम के ओटीटी ऐप लॉन्च करने का फैसला किया है।

    Hero Image
    रिलायंस नया ओटीटी ऐप लॉन्च करने की तैयारी में है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस और डिज्नी की डील फाइनल हो चुकी है। लोगों में इस बात को लेकर दिलचस्पी बनी हुई है कि अब कंपनी आगे क्या करने वाली है, तो शायद इसका जवाब मिल गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को आगे बढ़ाने की बजाय नया OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू में माना जा रहा था कि नए ओटीटी प्लेटफॉर्म का नाम जियो हॉटस्टार होगा। इस डोमेन नाम के पीछे ड्रामा भी देखने को मिला। हालांकि, अब 'जियोस्टार' नाम की एक नई वेबसाइट लाइव हो गई है, जिससे पता चलता है कि यह नाम रिलायंस ने नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए फाइनल किया है।

    JioStar वेबसाइट हुई लाइव

    JioStar नाम की एक नई वेबसाइट लाइव हो गई है। इस डोमेन को ओपन करने के बाद 'कमिंग सून' की टैगलाइन दिख रही है। इससे पता चलता है कि रिलायंस ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। हालांकि Jio ने अभी तक नए OTT प्लेटफॉर्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन डिज्नी के मर्जर के बाद इस पर तेजी से काम किया जा रहा है।

    रिलायंस- डिज्नी का मर्जर पूरा

    रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस-डिज्नी का मर्जर पूरा होगा चुका है। फिलहाल नए Jio OTT प्लेटफॉर्म के लिए लॉन्च डेट का एलान नहीं किया गया है। नया JioStar OTT प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar को एक यूनिट में मिला देगा। इस साल की शुरुआत में Jio Cinema को नया रूप दिया गया और Voot के कंटेंट के साथ एक नए OTT प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया। जियोसिनेमा का लक्ष्य गेम ऑफ थ्रोन्स, द लास्ट ऑफ अस, सक्सेशन और हाउस ऑफ द ड्रैगन जैसे कंटेंट को एक ही प्लेटफॉर्म पर पेश करना था।

    OTT पर भी अंबानी

    अगर रिलायंस जियोस्टार को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म के तौर पर लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है, तो इसका मुकाबला पहले से मौजूद वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो से होगा। 

    यह भी चर्चा में

    हाल ही में दुबई के भाई-बहन जैनम और जीविका ने JioHotstar डोमेन को फ्री में रिलीज करने की पेशकश की थी। इस डोमेन के लिए पहले दिल्ली के एक डेवलपर ने 1 करोड़ रुपये की मांगे थे, लेकिन अब रिलायंस ने इस डोमेन को दरकिनार करके नए नाम के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की तैयारी कर ली है।

    यह भी पढ़ें- जैनम और जीविका Reliance पर क्यों मेहरबान? JioHotstar डोमेन को मुफ्त में देने की पेशकश