Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    क्यों LG को बंद करना पड़ा स्मार्टफोन कारोबार, ये वजह बनीं मुसीबत

    By Saurabh VermaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Apr 2021 07:59 AM (IST)

    साल 2013 में Samsung और Apple के बाद LG दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफो कंपनी थी। वहीं LG ही वो कंपनी थी जिसने पहली बार स्मार्टफोन में वाइड एंगल कैमरा देने का काम किया था। हालांकि अब कंपनी ने स्मार्टफोन के कारोबार से निकलने का ऐलान किया है।

    Hero Image
    यह LG मोबाइल की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

     नई दिल्ली, टेके डेस्क। साउथ कोरियाई कंपनी LG इलेक्ट्रॉनिक्स के स्मार्टफोन का एक वक्त पूरी दुनिया में बोलबाला हुआ करता था। साथ ही LG ने स्मार्टफोन की दुनिया में एक से बढ़कर इनोवेशन पेश किये है। लेकिन  चीनी कंपनियों की एंट्री से LG को स्मार्टफोन के कारोबार में नुकसान उठाना पड़ रहा था। ऐसे में कंपनी ने सोमवार को स्मार्टफोन कारोबार बंद करने का ऐलान किया है। यह पहला स्मार्टफोन ब्रांड है, जो पूरी तरह से स्मार्टफोन मार्केट से निकलने जा रहा है। साल 2013 में Samsung और Apple के बाद LG दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफो कंपनी थी। वहीं LG ही वो कंपनी थी, जिसने पहली बार स्मार्टफोन में वाइड एंगल कैमरा देने का काम किया था। हालांकि अब कंपनी ने पूरी तरह से स्मार्टफोन के कारोबार से निकलने का ऐलान किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ें - 5G टेक्नोलॉजी के आने से हमारे जीवन में किस तरह का आएगा बदलाव

    नई टेक्नोलॉजी वाला ये 1Gbps राउटर स्लो WiFi की समस्या को करे दूर

    क्यों लेना पड़ा कंपनी बंद करने का निर्णय 

    LG कंपनी को स्मार्टफोन के कारोबार से पिछले 6 साल से नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस दौरान कंपनी को कुल 4.5 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सॉफ्टवेयर के साथ हॉर्डवेयर के क्षेत्र में चीनी कंपनियों से लगातार पिछड़ते रहे। साथ ही सॉफ्टवेयर अपडेट देने के मामले में भी कंपनी पीछे रही। यही वजह LG का स्मार्टफोन मार्केट से निकलने की वजह रही। मौजूदा वक्त में LG का ग्लोबली मार्केट शेयर 2 फीसदी है। पिछले साल कंपनी ने 23 मिलियन फोन का शिपमेंट किया है। इसी दौरान सैमसंग ने करीब 256 मिलियन स्मार्टफोन का शिपमेंट किया है। LG स्मार्टफोन डिविजन का रेवेन्यू कंपनी के बाकी 5 डिविजन के मुकाबले सबसे कम करीब 7 फीसदी है। 

    कंपनी शिफ्ट करेगी अपना कारोबार 

    LG स्मार्टफोन डिविजन के साउथ कोरियाई डिविजन के कर्मचारियों को बाकी डिविजन में शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही कंपनी स्मार्टफोन के कारोबार से निकल इलेक्ट्रिक व्हीकल के कारोबार पर फोकस करेगी।