Leica ने बनाया रिकॉर्ड, ये बना दुनिया का सबसे महंगा कैमरा, कीमत 1,17,03,45,000 रुपये
Leica Breaks World Record Leica 0 Series No. 105 कैमरा अपनी लॉन्च के करीब 100 साल पूरे कर रहा है। लॉन्च के बाद कैमरे को साल 2018 में कैमरे को 2633568 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दुनिया में एक से बढ़कर एक कैमरा मौजूद हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि आखिर कौन सा दुनिया का सबसे महंगा कैमरा है। अगर आपका जवाब है नहीं, तो जान लीजिए कि दुनिया के सबसे महंगे कैमरे का खिताब किसे दिया गया है। बता दें कि Leica 0 Series No. 105 को नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत में खरीदा गया है।
View this post on Instagram
साल 1923 में हुई थी लॉन्चिंग
Leica के इस कैमरे को साल 1923 में लॉन्च किया गया था। मतलब Leica 0 Series No. 105 कैमरा अपनी लॉन्च के करीब 100 साल पूरे कर रहा है। लॉन्च के बाद कैमरे को साल 2018 में कैमरे को 2,633,568 अमेरिकी डॉलर में नीलाम किया गया था। वही दूसरी बार इस कैमरे को 11 जून 2022 को दोबारा नीलामी के लिए रखा गया, जहां कैमरे को रिकॉर्ड कीमत में नीलामी हुई है, जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कैमरे का नीलामी कार्यक्रम जर्मनी के Leitz पार्क में रखा गया था। कैमरे के ओनर Oskar Barnack थे। जिन्होंने इस कैमरे के साथ कई सार गुजारे हैं। यह एक 35 mm कैमरा है।
क्या है खास
Leitz दुनिया का पहला 35 mm कैमरा है, जिसे मॉडर्न फोटोग्राफी के नींव के तौर पर माना जाता है। अर्न्स्ट लीट्ज़ ने साल 1923 और साल 1924 में प्रोटोटाइप 0 सीरीज के करीब 23 मॉडल बनाए थे। इसमें से एक यूनीक 0-सीरीज कैमरा नंबर 105 थी। जिसे 40वीं Leitz फोटोग्राफिका नीलामी में 14.4 मिलियन यूरो में नीलाम किया गया है। कैमरा नंबर 105 ऑस्कर बार्नैक का था, जिसने प्रथम विश्व युद्ध से कुछ समय पहले "लिलिपुट कैमरा" डिजाइन किया था। यह लीका का प्रोटोटाइप था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।