Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme V20 5G- रियलमी ने लांच किया कम कीमत में 5G स्मार्टफोन

    By Kritarth SardanaEdited By:
    Updated: Mon, 13 Jun 2022 12:10 PM (IST)

    Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme V20 5G को चीन में लांच कर दिया है। चीन के ऑफलाइन बाज़ार में ही इसे लोग खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत चीन में CNY 999 भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 11600 रुपये रखी है।

    Hero Image
    Realme V20 5G- रियलमी ने लांच किया कम कीमत में 5G स्मार्टफोन

    नई दिल्ली, टेक डेस्क । Realme ने अपना नया स्मार्टफोन Realme V20 5G को चीन में लांच कर दिया है। रियलमी का यह फोन ऑनलाइन खरीद के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। चीन के ऑफलाइन बाज़ार में ही इसे लोग खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत चीन में CNY 999 भारतीय रुपये के हिसाब से करीब 11,600 रुपये रखी है। पिछले कुछ समय से इसके फीचर्स सामने आ रहे थे साथ ही यह भी आ रहा था कि इस फोन का नाम Realme V21 5G हो सकता है। लेकिन कंपनी ने इसका नाम V20 5G ही रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Realme V20 5G के फीचर्स

    डिस्प्ले - इस फोन की 6.5 इंच की स्क्रीन से HD+ डिस्प्ले मिलता है।

    कैमरा – यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 13 MP का मेन बैक कैमरा के साथ ही 0.3 MP का दूसरा कैमरा भी फ़्लैश के साथ लगा हुआ है। वहीं फोन में 5 MP का फ्रंट कैमरा भी लगा हुआ है।

    बैटरी- realme ने इसमें 5000 mAh की बैटरी लगाई है। इसके साथ ही इसमें 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।

    रैम और स्टोरेज – इस स्मार्टफोन में 4 GB की रैम लगी हुई है और 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

    प्रोसेसर – कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर लगाया है।

    ओएस- Realme V20 5G फोन के बारे में अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ कि यह Android 11 या Android 12 में से किस पर काम करेगा।

    रंग- यह फोन नीले और काले रंग में उपलब्ध हुआ है।

    अन्य फीचर्स – फोन में 3.5 mm जैक दिया गया है। इसका वजन करीब 184 ग्राम है।

    Realme ने इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा महत्वपूर्ण फीचर नहीं दिया है। फीचर्स से पता चलता है कि रियलमी ने इसे एक बजट फोन के रूप में ही लांच किया है। realme कभी भी अपनी V सीरीज के फोन चीन के बाहर लांच नहीं करती, इसलिए यह फोन भारत में लांच नहीं होगा। लेकिन इसका rebranded वर्जन यानि यही सब फीचर्स वाला फोन C series के किसी मॉडल में लांच हो सकता है।