Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava के दो नए 5G फोन भारत में जल्द होंगे लॉन्च, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    Lava भारत में अपने Storm 5G लाइनअप को बढ़ाने जा रहा है। दिसंबर 2023 में लॉन्च हुए स्टैंडर्ड लावा स्टॉर्म 5G में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट 50MP डुअल रियर कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए थे। अब कंपनी ने Lava Storm Play 5G और Storm Lite 5G के जल्द लॉन्च की घोषणा की है।

    Hero Image
    Lava Storm Play 5G और Storm Lite 5G लॉन्च होने वाले हैं। Photo- Lava Storm 5G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Storm 5G लाइनअप का भारत में विस्तार होने जा रहा है। दिसंबर 2023 में देश में स्टैंडर्ड Lava Storm 5G वर्जन लॉन्च हुआ था, जिसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा यूनिट और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। अब कंपनी ने खुलासा किया है कि जल्द ही Lava Storm Play 5G और Storm Lite 5G हैंडसेट लॉन्च होंगे। अपकमिंग स्मार्टफोन्स के कुछ मेजर फीचर्स और अवेलेबिलिटी डिटेल को भी टीज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G की लॉन्च डिटेल

    Lava Storm Play 5G और Lava Storm Lite 5G जल्द भारत में लॉन्च होंगे। ये जानकारी कंपनी ने एक प्रेस रिलीज के जरिए दी है। दोनों फोन देश में अमेजन और लावा इंडिया ई-स्टोर के जरिए खरीदे जा सकेंगे। कंपनी ने पुष्टि की कि Lava Storm Play 5G में MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर होगा। ब्रांड के मुताबिक, ये भारत में इस चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें LPDDR5 रैम और UFS 3.1 बिल्ट-इन स्टोरेज होगा।

    हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले दिनों या हफ्तों में लॉन्च डेट की घोषणा करेगी और स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और उपलब्धता की और डिटेल्स कंफर्म करेगी।

    Lava Storm 5G भारत में की कीमत और फीचर्स

    कंपनी का पुराना Lava Storm 5G दिसंबर 2023 में भारत में लॉन्च हुआ था, जिसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये थी। ये गेल ग्रीन और थंडर ब्लैक कलर ऑप्शन्स में आता है। इसमें MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी मिलती है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक फीचर भी मिलता है।

    फोटोग्राफी के लिए, Lava Storm 5G में 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16-मेगापिक्सल सेल्फी शूटर शामिल है। ये फोन 6.78-इंच फुल-HD+ IPS 2.5D डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPRS, OTG, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

    यह भी पढ़ें: एडवर्टिजमेंट इंडस्ट्री को बदलने की तैयारी में Meta, बिना प्रोडक्शन क्रू AI से पूरा ad बनाने का लक्ष्य