देसी स्मार्टफोन कंपनी का कमाल: लॉन्च करेगा iPhone जैसे डिजाइन वाला फोन, फीचर्स भी मिलेंगे फुल एडवांस
देसी स्मार्टफोन कंपनी लावा जल्द ही Shark सीरीज का नया 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। Lava Shark 5G में iPhone जैसा डिजाइन और एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है। इसमें डुअल कैमरा सेटअप और Unisoc T765 प्रोसेसर हो सकता है। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर चलेगा और कम कीमत में 5G कनेक्टिविटी देगा। इस महीने या जून की शुरुआत में यह लॉन्च हो सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava इन दिनों अपनी Shark सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। देसी स्मार्टफोन कंपनी का यह फोन Lava Shark 5G के नाम से पेश लॉन्च करेगी। इससे पहले कंपनी ने इस साल की शुरुआत में Shark 4G को लॉन्च किया था। अटकलें लगाई जा रही हैं कि कंपनी 5G वेरिएंट को कई सारे अपग्रेड के साथ लॉन्च करेगी। लावा का यह फोन फ्रेश डिजाइन और बेहतर कनेक्टिविटी के साथ लाया जा सकता है।
लावा ने फिलहाल इस फोन के लॉन्च को लेकर कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है। यहां हम आपको अपकमिंग Lava Shark 5G स्मार्टफोन के बारे में अब तक सामने आई डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
Lava Shark 5G: कैसा होगा डिजाइन
अपकमिंग Lava Shark 5G स्मार्टफोन को लेकर बताया जा रहा है कि यह दो कलर ऑप्शन - ब्लू और गोल्ड में लॉन्च होगा। इससे पहले Lava Shark 4G को भी कंपनी ने इन्हीं कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया था। हालांकि नए फोन के डिजाइन में कंपनी बड़ा बदलाव करने वाली है। इस फोन के बैक पैनल में 5G का लोगो भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी ने कैमरा मॉड्यूल के भी नया डिजाइन दिया गया है।
Lava Shark 4G स्मार्टफोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया था। नए मॉडल में डुअल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। लावा के नए फोन का कैमरा मॉड्यूल आईफोन की तरह होगा। Lava Shark 5G को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें Unisoc T765 SoC होगा। उम्मीद है कि यह फोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कीमत को लेकर कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करेगा। लावा का यह फोन कम कीमत में 5जी कनेक्टविटी के साथ लॉन्च किया जाएगा।
Lava Shark 5G: क्या होगी कीमत
कीमत को लेकर लावा ने कुछ भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की है। यह फोन इस महीने के अंत या फिर जून के शुरुआत में लॉन्च हो सकता है। Lava के प्रोडक्ट लाइन को देखें तो लगता है कि यह फोन अफोर्डेबल 5जी डिवाइस होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।