Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले हफ्ते लॉन्च होंगे OnePlus के दो नए स्मार्टफोन, पावरफुल प्रोसेसर से होंगे लैस

    वनप्लस की Ace 5 सीरीज में दो नए वेरिएंट्स जल्द शामिल होंगे। दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुई इस सीरीज में फिलहाल OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro मिलते हैं। अब OnePlus Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra भी लॉन्च होने वाले हैं। कंपनी ने इनके चिपसेट की जानकारी शेयर की है और इन्हें अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।

    By Saket Singh Baghel Edited By: Saket Singh Baghel Updated: Thu, 15 May 2025 06:30 PM (IST)
    Hero Image
    OnePlus की Ace 5 series में दो नए वेरिएंट्स शामिल होने वाले हैं।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। OnePlus की Ace 5 सीरीज में दो नए वेरिएंट्स जुड़ने वाले हैं। दिसंबर 2024 में चीन में लॉन्च हुई इस सीरीज में OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro शामिल थे। जल्द ही OnePlus Ace 5 Racing Edition और Ace 5 Ultra हैंडसेट्स भी शामिल होंगे। कंपनी ने इनके लॉन्च को टीज किया और चिपसेट डिटेल्स की पुष्टि की है। OnePlus Ace 5 Racing Edition नए MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाले पहले फोन्स में से एक होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनप्लस ने वीबो पोस्ट में कंफर्म किया है कि OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 'Extreme Edition' हैंडसेट अगले हफ्ते, यानी 19 से 25 मई के बीच चीन में लॉन्च होंगे। कंपनी जल्द ही सटीक लॉन्च डेट की घोषणा कर सकती है।

    OnePlus Ace 5 'Extreme Edition' को अंग्रेजी में 'Ultra' नाम से मार्केट किया जाएगा। फोन MediaTek Dimensity 9400+ प्रोसेसर से लैस होगा और इसे इंडस्ट्री के गेमिंग एक्सपीरियंस की न्यू अपर लिमिट के तौर पर टीज किया गया है।

    इस बीच, OnePlus Ace 5 Racing Edition में हाल ही में लॉन्च हुआ 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट होगा। ये Realme GT 7 के भारतीय वेरिएंट के साथ इस चिप का इस्तेमाल करने वाले पहले स्मार्टफोन्स में से एक होगा, जो 27 मई को भारत में लॉन्च होगा। इस वनप्लस हैंडसेट की कीमत CNY 2,500 (लगभग 29,700 रुपये) से कम होगी।

    OnePlus Ace 5 Racing Edition और OnePlus Ace 5 Ultra के लिए चीन में Oppo China ई-स्टोर और कुछ दूसरे ऑनलाइन रिटेलर्स पर प्री-रिजर्वेशन शुरू हो चुके हैं। दोनों हैंडसेट्स Android 15-बेस्ड ColorOS 15 पर चलेंगे।

    खास बात ये है कि मौजूदा OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro स्मार्टफोन्स क्रमशः Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और Snapdragon 8 Elite Extreme Edition प्रोसेसर के साथ आते हैं।

    यह भी पढ़ें: हफ्ते में बस एक बार दबाएं फोन का ये 'बटन', बिना अटके चलेगा सालों-साल!