Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Shark 2 4G भारत में जल्द हो सकता है लॉन्च, मिल सकते हैं ये फीचर्स

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:30 PM (IST)

    Lava जल्द ही भारत में Lava Shark 2 4G लॉन्च कर सकता है। ये फोन Unisoc T606 प्रोसेसर 4GB RAM और Android 15 OS के साथ आ सकता है। इसे IMEI और Geekbench डेटाबेस पर स्पॉट किया गया। भारत में पहले Lava Shark 4G और 5G वेरिएंट 6999 रु और 7999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुए थे। Shark 2 4G की कीमत भी बजट सेगमेंट में हो सकती है।

    Hero Image
    Lava Shark 2 4G को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Photo- Lava Shark 4G.

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Shark 2 4G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। हालांकि कंपनी ने हैंडसेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन Lava Shark 2 4G से जुड़ा मॉडल नंबर एक पॉपुलर बेंचमार्किंग साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से फोन के चिपसेट, RAM और ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी जानकारी सामने आई है। गौरतलब है कि फर्स्ट-जेनरेशन Lava Shark को Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद मई में Unisoc T765 चिपसेट के साथ 5G वेरिएंट आया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Shark 2 4G की संभावित लॉन्च डेट

    Passionategeekz रिपोर्ट के मुताबिक, Lava Shark 2 4G भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये हैंडसेट IMEI डेटाबेस पर LZX420 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। लिस्टिंग से स्मार्टफोन का नाम भी कन्फर्म होता है।

    Lava LZX420 हैंडसेट को Geekbench डेटाबेस पर भी देखा गया है। इसे एक octa-core चिपसेट ums9230_6h10 कोडनेम के साथ लिस्ट किया गया है। ये वही चिपसेट है जो मौजूदा Lava Shark मॉडल में इस्तेमाल हो रहा है यानी Unisoc T606 प्रोसेसर।

    Geekbench लिस्टिंग के मुताबिक, Lava LZX420, जिसे Lava Shark 2 4G माना जा रहा है, ने सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में क्रमशः 428 और 1,444 पॉइंट्स स्कोर किए हैं। ये फोन कम से कम 4GB RAM और Android 15 के साथ आ सकता है।

    Lava Shark 4G को भारत में 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जिसमें 4GB + 64GB सिंगल वेरिएंट था। ये Android 14 OS के साथ आता है और इसमें 6.7-इंच का 120Hz HD+ डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल का AI-पावर्ड मेन रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और IP54 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट बिल्ड है। ये 5,000mAh की बैटरी और 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

    वहीं, Lava Shark 5G में 6nm Unisoc T765 प्रोसेसर और Android 15 OS मिलता है। इसमें AI-पावर्ड 13-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी मिलता है। लॉन्च के समय ये फोन 7,999 रुपये में 4GB + 64GB वेरिएंट में उपलब्ध था।

    यह भी पढ़ें: भारत में Starlink की क्या होगी कीमत, मिलेगी कितनी स्पीड? लॉन्च से पहले ही सामने आ गई डिटेल