Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    iPhone 16 Pro जैसे लुक वाले फोन की पहली सेल आज, सिर्फ 6699 रुपये है कीमत

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 08:00 AM (IST)

    लावा ने iPhone 16 Pro जैसे डिजाइन वाले Bold N1 Pro की पहली सेल आज से शुरू की है। यह स्मार्टफोन 6699 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले और Unisoc T606 प्रोसेसर दिया गया है। यह Android 14 पर चलता है और Android 15 में अपग्रेड किया जा सकता है। इसे Amazon से खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    iPhone 16 Pro जैसे लुक वाले फोन की पहली सेल आज

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देसी स्मार्टफोन ब्रांड लावा ने हाल ही में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिसे Lava Bold N1 और Bold N1 Pro के नाम से पेश किया गया है। खास बात यह है कि इन दोनों डिवाइस की कीमत 7000 रुपये से भी कम है। इनमें से Bold N1 Pro मॉडल की पहली सेल आज यानी 2 जून से शुरू होने जा रही है। फोन का डिजाइन iPhone 16 Pro से काफी मिलता जुलता नजर आ रहा है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, फोन में अन्य खास फीचर्स भी मिलते हैं। आइए इस डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Bold N1 Pro के स्पेसिफिकेशन

    Lava बोल्ड एन1 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 269ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.67-इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस Android 14 पर रन करता है और इसे एंड्रॉयड 15 में अपग्रेड करने और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलने वाले हैं। यह फोन ऑक्टा-कोर Unisoc T606 SoC पर चलता है जिसे 4GB RAM और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ पेश गया है। डिवाइस में वर्चुअल RAM फीचर के साथ RAM को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है।

    Lava Bold N1 Pro का कैमरा और बैटरी

    कैमरा की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ AI वाला 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है और यह फेस अनलॉक फीचर को सपोर्ट करता है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग है। लावा बोल्ड एन1 प्रो में 5,000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके साथ ही कंपनी फोन के साथ 10W का चार्जर भी दे रही है।

    Lava Bold N1 Pro की कीमत

    Lava के इस शानदार फोन का प्राइस सिर्फ 6,799 रुपये है लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत आप इसे सिर्फ 6,699 रुपये में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस की पहली सेल आज यानी 2 जून से शुरू हो जाएगी। फोन को ऑनलाइन ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Lava Bold N1 और Lava Bold N1 Pro भारत में लॉन्च, 5999 रुपये शुरुआती कीमत में मिलते हैं तगड़े फीचर