Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50MP कैमरा और Snapdragon प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ ये 5G फोन, कीमत- 9,999 रुपये

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:03 PM (IST)

    Lava ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Lava Blaze Dragon 5G लॉन्च कर दिया है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें 50MP AI कैमरा 120Hz डिस्प्ले और स्टॉक Android 15 जैसे फीचर्स भी हैं। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई और ये 1 अगस्त से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Lava Blaze Dragon 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।

     टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Blaze Dragon 5G को भारत में शुक्रवार को लॉन्च किया गया जो Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी से लैस है। इसमें पीछे की तरफ AI फीचर्स के साथ 50-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में 8-मेगापिक्सल का सेंसर भी है। ये फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स स्टॉक Android 15 पर चलता है। कंपनी ने बताया कि यूजर्स को Android 16 का अपडेट भी मिलेगा, साथ ही दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स भी दिए जाएंगे। Lava Blaze Dragon 5G की बिक्री अगले महीने की शुरुआत में शुरू होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Blaze Dragon 5G की भारत में कीमत और उपलब्धता

    Lava Blaze Dragon 5G की कीमत 9,999 रुपये तय की गई है, जो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज वाला एकमात्र वेरिएंट के लिए है। ये फोन गोल्डन मिस्ट और मिडनाइट मिस्ट कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ये भारत में केवल Amazon पर 1 अगस्त मिडनाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

    ग्राहक Amazon के पार्टनर बैंकों के जरिए 1,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट पा सकेंगे। जो ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल के दौरान लागू होगा। इसके अलावा 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी ग्राहकों को को मिलेगा। ग्राहक Lava की फ्री सर्विस एट होम सुविधा का भी लाभ उठा सकेंगे।

    Lava Blaze Dragon 5G के स्पेसिफिकेशन्स

    Lava Blaze Dragon 5G में 6.74-इंच HD+ (720×1,612 पिक्सल) 2.5D डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 450 निट्स से ज्यादा ब्राइटनेस और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मिलता है। ये Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर चलता है, जिसमें 4GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है। फोन में 4GB तक की वर्चुअल RAM एक्सपांशन का सपोर्ट भी है। ये स्टॉक Android 15 के साथ आता है और एक मेजर Android OS अपग्रेड और दो साल के सिक्योरिटी अपडेट्स का वादा किया गया है।

    फोटोग्राफी की बात करें तो Lava Blaze Dragon 5G में पीछे की तरफ AI-सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सल सेंसर और सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है। इस हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है, जो 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक और अश्लील कंटेंट पर सरकार का बड़ा एक्शन, Ullu समेत 25 ऐप्स पर लगाया बैन