Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lava ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    लावा ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ब्लेज़ एमोलेड 2 5G लॉन्च किया है। इस फोन में मीडियाटेक 7060 चिपसेट और 6GB रैम है। इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल का कैमरा भी है। लावा ब्लेज़ एमोलेड 2 5G में 33W चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसकी शुरुआती कीमत 13499 रुपये है और यह अमेज़न पर उपलब्ध होगा।

    Hero Image
    Lava ने लॉन्च किया 5,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन, 50MP कैमरा समेत कई जबरदस्त फीचर्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट में लावा ने अपना एक और बजट फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार लावा ब्लेज एमोलेड 2 5G के नाम से अपना नया फोन पेश किया है। इस शानदार हैंडसेट में मीडियाटेक 7060 चिपसेट दिया गया है और ये दो अलग-अलग कलर ऑप्शन आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लावा के इस डिवाइस में 6.67-इंच का एमोलेड डिस्प्ले भी देखने को मिल रहा है जिसके साथ 6GB रैम मिलती है। साथ ही फोन में 50-मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मिल रहा है। डिवाइस में 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है। चलिए जानें फोन की कीमत और सभी खास फीचर्स...

    Lava Blaze AMOLED 2 5G की कीमत

    कीमत की बात करें तो लावा के इस डिवाइस की शुरुआती कीमत 13,499 रुपये रखी गई है जिसमें 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है। यह फेदर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। डिवाइस की पहली सेल 16 अगस्त से अमेजन पर शुरू होगी।

    Lava Blaze AMOLED 2 5G के स्पेसिफिकेशन

    लावा का यह शानदार फोन एंड्रॉयड 15 पर रन करता है और जल्द ही इसे एंड्रॉइड 16 का अपडेट भी मिलेगा। डिवाइस में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ फ्रंट में होल-पंच कैमरा कटआउट मिल रहा है। स्क्रीन साइज की बात करें तो डिवाइस में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन में मीडियाटेक 7060 चिपसेट और 6GB LPDDR5 रैम मिल रही है।

    Lava Blaze AMOLED 2 5G के कैमरा स्पेक्स

    फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में सोनी IMX752 के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी