Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    7,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला 5G फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 05:00 PM (IST)

    पोको जल्द ही भारत में Poco M7 Plus 5G लॉन्च करने जा रहा है जिसकी लॉन्च डेट 13 अगस्त है। इस फोन में 7000mAh की बैटरी है और यह सेगमेंट का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन होने का दावा किया जा रहा है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच का डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और रिवर्स चार्जिंग फीचर भी है।

    Hero Image
    7,000mAh बैटरी वाला सबसे पतला 5G फोन

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पोको जल्द ही इंडियन मार्केट में अपना एक और नया फोन लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी Poco M7 Plus 5G के नाम से अपना नया फोन ला रही है जिसे अगले हफ्ते भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। बता दें कि यह डिवाइस  Poco M7 5G सीरीज के लेटेस्ट फोन होगा। इस सीरीज में पहले से ही दो फोन Poco M7 5G और Poco M7 Pro 5G मार्केट में मौजूद हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, अब एक और नया मॉडल मिड-रेंज सेगमेंट में आ रहा है। हैंडसेट में सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिल सकती है यानी ये फोन भी 7,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इतना ही नहीं इस फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग फीचर भी देखने को मिल सकता है, जिसका यूज करने आप अन्य फोन और छोटे डिवाइस भी चार्ज कर सकेंगे। चलिए जानें फोन में और क्या क्या खास देखने को मिल सकता है।

    क्या है Poco M7 Plus 5G की लॉन्च डेट?

    पोको ने X पर पोस्ट करते हुए बताया है कि नया Poco M7 Plus 5G भारत में 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। हालांकि कंपनी ने डिवाइस की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है, लेकिन ब्रांड ने इसके कई फीचर्स की तुलना भारत में मौजूद 15,000 रुपये से कम कीमत वाले अन्य डिवाइस से की है। इससे ऐसा कहा जा रहा है कि ये फोन 15 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकता है।

    Poco M7 Plus 5G के संभावित फीचर्स  

    रिपोर्ट्स के अनुसार पोको के इस नए फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.9-इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन में पावरफुल स्नैपड्रैगन 6s जेनरेशन 3 चिपसेट भी मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो डिवाइस में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलने वाला है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का होने वाला है। जबकि सामने की तरफ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।

    इतना ही नहीं इस फोन में आपको पावरफुल 7,000mAh की बैटरी मिलने वाली है। कंपनी इसे 7,000mAh बैटरी वाला इस सेगमेंट का सबसे पतला स्मार्टफोन भी कह रही है। सिंगल चार्ज पर यह फोन आपको 12 घंटे का नेविगेशन, 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक, 27 घंटे का सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग टाइम दे सकता सकता है।

    यह भी पढ़ें- 7,000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G फोन लॉन्च, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 50MP कैमरा भी