Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16GB रैम के साथ आया Lava Blaze 5G का नया अवतार, जानें कीमत और सेल डिटेल्स

    By Shivani KotnalaEdited By: Shivani Kotnala
    Updated: Thu, 03 Aug 2023 01:30 PM (IST)

    Lava Blaze 5G New Variant Lava Blaze 5G लावा का एक पॉपुलर स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसी साल की शुरुआत में इस फोन का 6GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए फोन का 8+8GB रैम वेरिएंट लॉन्च किया है। फोन को लॉन्चिंग ऑफर्स के साथ 12499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

    Hero Image
    Lava Blaze 5G New Variant Launched In India

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Lava Blaze 5G का नया 8GB RAM वेरिएंट भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च हो चुका है। मालूम हो कि इससे पहले लावा ने अपने यूजर्स के लिए इस पॉपुलर स्मार्टफोन का 6GB RAM वेरिएंट लॉन्च किया था। 6GB RAM वेरिएंट को इसी साल की शुरुआत में लाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लावा ने Lava Blaze 5G को बीते साल ही भारत में लॉन्च किया था, उस दौरान लावा का यह स्मार्टफोन 4GB RAM वेरिएंट के साथ लाया गया था।

    Lava Blaze 5G में इस बार क्या मिल रहा खास

    लावा ने यूजर्स के लिए नया वेरिएंट वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ पेश किया है। इसके अलावा, नया वेरिएंट एंड्रॉइड 13 सॉफ्टवेयर वर्जन के साथ लाया गया है।

    कीमत की बात करें तो Lava Blaze 5G के 8GB RAM वेरिएंट को भारत में 12,999 में लॉन्च किया गया है। हालांकि, कंपनी अपने ग्राहकों को लॉन्च प्राइस ऑफर भी दे रही है। Lava Blaze 5G के 8GB RAM वेरिएंट की खरीदारी 12,499 रुपये में की जा सकती है।

    बता दें, यूजर्स के लिए कंपनी की ओर से यह ऑफर एक लिमिटेड टाइम पीरियड डील होगी। इसके अलावा, SBI credit cards से खरीदारी करने पर फोन पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट भी लिया जा सकेगा।

    कहां से कर सकते हैं Lava Blaze 5G की खरीदारी

    Lava Blaze 5G के नए वेरिएंट की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से की जा सकती है। फोन को अमेजन से आज यानी 3 अगस्त से दोपहर 12 बजे के बाद से खरीदा जा सकता है। फोन के साथ आपको 12W का चार्जर भी दिया जा रहा है।

    बता दें, अमेजन पर Lava Blaze 5G के 4GB RAM वेरिएंट को आप 10,999 रुपये और 6GB RAM वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

    Lava Blaze 5G की खूबियां

    • डिस्प्ले: 6.5 इंच का एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले और 90Hz रिफ्रेश रेट
    • प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर
    • रैम और स्टोरेज: 8GB Ram+ 128GB, 8GB वर्चुअल रैम
    • कैमरा: ट्रिपल कैमरा सेटअप, 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
    • बैटरी: 5,000mAh और 15W चार्जिंग सपोर्ट फीचर