Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को होगा लॉन्च, 30 हजार से कम में मिल सकते हैं प्रीमियम फीचर्स

    Updated: Fri, 07 Nov 2025 07:09 PM (IST)

    भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए Lava Agni 4 स्मार्टफोन को भारत में 20 नवंबर को लॉन्च करने जा रहाा है। यह फोन Lava Agni 3 5G का सक्सेसर होगा, जो ...और पढ़ें

    Hero Image

    Lava Agni 4 भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है। 

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Lava Agni 4 भारत में 20 नवंबर को लॉन्च होने जा रहा है। ये स्मार्टफोन पिछले साल अक्टूबर 2024 में पेश किए गए Agni 3 5G का सक्सेसर होगा। अपकमिंग Agni 4 मॉडल अब प्रीमियम एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा, जो इसके पुराने प्लास्टिक बॉडी डिजाइन को रिप्लेस करेगा। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप, एक स्लीक ग्लास बैक और नया साइड बटन मिलेगा, जो शायद Apple के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह काम कर सकता है। लॉन्च से पहले, फोन की बैटरी, चार्जिंग स्पीड और चिपसेट से जुड़ी अहम जानकारियां ऑनलाइन सामने आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lava Agni 4 के संभावित फीचर्स

    टिप्स्टर देबायन रॉय (@Gadgetsdata) ने X (पहले Twitter) पर पोस्ट करते हुए दावा किया है कि Lava Agni 4 में 5,000mAh बैटरी दी जाएगी। ये स्मार्टफोन 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। पिछले लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, Lava Agni 4 को MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट से पावर मिलेगी, साथ ही इसमें LPDDR5x RAM और UFS 4 ऑनबोर्ड स्टोरेज दी जाएगी।

    कैमरा सेक्शन की बात करें तो, Lava Agni 4 में रियर की तरफ 50-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एक सेकेंडरी अल्ट्रा-वाइड शूटर मिलने की उम्मीद है। टिप्स्टर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में एक नया एक्शन बटन होगा, जो शायद Apple के कैमरा कंट्रोल बटन की तरह काम करेगा।

     

    Lava Agni 4 में 1.5K फ्लैट OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस फोन में एल्युमिनियम मिडिल फ्रेम और रियल ग्लास बैक पैनल होगा।

    मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन भारत में 30,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। दावे के मुताबिक, Lava Agni 4 में जीरो ब्लोटवेयर एक्सपीरिएंस मिलेगा और कंपनी इसके साथ फ्री होम रिप्लेसमेंट सर्विस भी ऑफर करेगी।

    गौर करने वाली बात ये है कि मौजूदा Lava Agni 3, जिसकी कीमत 20,999 रुपये (8GB+128GB वेरिएंट) है, में 6.78-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, और 1.74-इंच रियर टच पैनल मिलता है। ये फोन 4nm MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट पर चलता है और इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP फ्रंट कैमरा और 5,000mAh बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग के मिलती है।

    यह भी पढ़ें: सावधान! लाखों Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी की गंभीर चेतावनी; ऐसे रहें सुरक्षित