Move to Jagran APP

3 लाख से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुका है Jack Dorsey का Bluesky, क्या Elon Musk के ट्विटर को दे पाएगा टक्कर

Bluesky ऐप ने बुधवार तक दुनिया भर में iOS पर 375000 डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को हाल ही में Android पर जारी किया गया था। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये एलन मस्क के ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है। (फोटो जागरण)

By Anand PandeyEdited By: Anand PandeyPublished: Mon, 01 May 2023 07:00 PM (IST)Updated: Mon, 01 May 2023 07:00 PM (IST)
know about Twitter alternative Bluesky as a potential Twitter replacement Of Elon Musk

नई दिल्ली, टेक डेस्क। एक तरफ जहां Twitter यूजर्स ट्विटर के ब्लू टिक हट जाने से खफा हैं, वहीं दूसरी ओर ढेरों यूजर्स Twitter के नए सोशल मीडिया राइवल Bluesky को जॉइन रह रहे हैं। Data.ai के अनुसार, इनवाइट-ओनली Bluesky को iPhone यूजर्स द्वारा 245,000 बार डाउनलोड किया गया है, जिनमें से आधे से अधिक पिछले महीने यानी अप्रैल महीने में आए हैं।

इस साल, ऐप ने यूजर्स को अपनी वेटिंग लिस्ट से इनवाइट करना शुरू कर दिया था। बता दें, जब एलन मस्क ने पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर खरीदा था उस समय इसकी संख्या एक लाख से अधिक लोगों की थी। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Bluesky एलन मस्क के ट्विटर को कड़ी टक्कर दे सकता है।

Bluesky को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया

एनालिटिक्स फर्म Data.ai के अनुसार, Bluesky ऐप ने बुधवार तक दुनिया भर में iOS पर 375,000 डाउनलोड किया जा चुका है। ऐप को हाल ही में Android पर जारी किया गया था। साइट मुख्य रूप से पत्रकारों, इंटरनेट हस्तियों, तकनीकी विशेषज्ञों जैसे कई मशहूर हस्तियों से भरी हुई है। प्लेटफॉर्म पर Ocasio-Cortez और Teigen अब तक के सबसे हाई-प्रोफाइल नाम हैं।

Bluesky पर उमड़ी यूजर्स की भीड़

गुरुवार को एक ही दिन में Jack Dorsey के Bluesky को इतने ज्यादा यूजर्स ने जॉइन कर लिया कि कंपनी को इसे अपग्रेड करने के लिए डाउनटाइम की जरूरत पड़ गई। ये प्लेटफॉर्म अभी भी बीटा टेस्टिंग फेज में है यानी इसपर अभी काम चल रहा है। इसे केवल किसी दूसरे यूजर द्वारा इनवाइट मिलने पर ही जॉइन किया जा सकता है।

इस वजह से पॉपुलर हो रहा Bluesky ऐप

जब से मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बग्स और बड़े बदलावों से गुजर रही है। सबसे बड़ा बदलाव ये भी रहा कि ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाकर इसका सब्सक्रिप्शन मॉडल पेश कर दिया है। यानी अब पैस देकर कोई भी ब्लू टिक को खरीद सकता है। ब्लू टिक हटने पर काफी सारे बड़ी हस्तियों ने ट्विटर की आलोचना की। इन्हीं सारी वजहों से Bluesky धीरे-धीरे पॉपुलर होता चला जा रहा है।

Bluesky ऐप की खासियत

  1. ब्लूस्काई पर किसी को भी डायरेक्ट मैसेज (DM) करने का ऑप्शन नहीं है।
  2. ब्लूस्काई में वीडियो और जीआईएफ अपलोड करने की सुविधा नहीं है।
  3. यूजर्स इंटरफेस बिलकुल ट्विटर की तरह है।
  4. यूजर्स के पास के सिर्फ 300 वर्ड तक के पोस्ट करने का ऑप्शन है।
  5. ब्लूस्काई पर कोई चेक मार्क या वेरफिफिकेशन का ऑप्शन नहीं है।
  6. ब्लूस्काई पर केवल नॉन-मूविंग इमेज अपलोड करने का ऑप्शन है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.