Twitter, Instagram और Facebook से ऐसे हटाएं वेरिफिकेशन बैज, इन आसान टिप्स को करें फॉलो
अगर आपके Instagram Twitter और Facebook पर ब्लू टिक है और आप इसे हटाना चाहते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हमने नीचे कुछ आसान से स्टेप्स को समझाया है जिसे आप फॉलो कर सकते हैं। (फाइल फोटो जागरण)
नई दिल्ली, टेक डेस्क। एलन मस्क (Elon Musk) के नेतृत्व में ट्विटर के ब्लू टिक की धारणा में जबरदस्त बदलाव आया है। ऑथेंसिटी माने जाने वाला ट्विटर का ब्लू टिक अब सभी यूजर्स के लिए 900 रुपये में उपलब्ध है।
मतलब, अब आपको ट्विटर पर ब्लू टिक या कहें ब्लू टिक लेने के लिए पॉपुलर सेलेब्रिटी होने की जरूरत नहीं है। यह मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लागू होता है, जहां यूजर्स अब मेटा वेरिफिकेशन इवेंट के माध्यम से 1,450 रुपये प्रति माह में ब्लू टिक खरीद सकते हैं।
पेड ब्लू टिक से घटी है ऑथेंसिटी
एक नई रिपोर्ट के अनुसार, ट्विटर ब्लू की शुरुआत के बाद से, ट्विटर पर ब्लू ग्राहकों द्वारा झूठे दावों की बाढ़ आ गई है। उसके कारण, बहुत से पुराने ट्विटर वेरिफाइएड अकाउंट अपने ब्लू टिक से छुटकारा पाने की कोशिश कर रहे हैं।
अगर आप भी उन यूजर्स में से एक हैं, तो आप कुछ सिंपल स्टेप्स को फालो करके अपने ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट से ब्लू टिक को डिसेबल या हटा सकते हैं। आइये आपको हम पूरा स्टेप समझाते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है और इसको करना कैसे है।
Twitter से ऐसे हटाएं ब्लू टिक
अपने ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटाने का सबसे आसान तरीका है ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब करना। कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन बंद कर दिया है, उनके अकाउंट में अभी भी ब्लू टिक है। लीगेसी वेरिफाइएड अकाउंट से तो ट्विटर ने पहले ही ब्लू टिक हटा लिया है। अगर आपने ट्विटर का ब्लू सब्सक्रिप्शन लिया है तो आप इसे कैंसिल कर दें, इससे आपके अकाउंट से ब्लू टिक हट जाएगा।
Instagram और Facebook से ऐसे हटाएं ब्लू टिक
मेटा के फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वेरिफिकेशन बैज को एक्टिव या अन-एक्टिव करने के लिए कोई सेटिंग नहीं है, मेटा वेरिफिकेशन यूजर्स सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना बंद कर सकते हैं, इससे उनके अकाउंट से ऑटोमैटिक वेरिफिकेशन बैज हट जाएगा। Instagram पर इसकी प्रोसेस काफी आसान है, जहां यूजर्स सेटिंग में जा सकते हैं, वेरिफिकेशन ऑप्शन पर टैप कर सकते हैं और फिर चेक मार्क को हटाने के लिए Remove Verification पर क्लिक कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।