Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Instagram Reel बनाने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर, कंपनी ने ऐप में जोड़े कई दिलचस्प फीचर

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 07:38 PM (IST)

    इंस्टाग्राम ने रील्स बनाने वाले यूजर के लिए कई दिलचस्प फीचर को ऐड किया है। कंपनी ने फॉलो द ट्रेंड फीचर रील इनसाइट्स ऑप्शन और रील्स को एडिट करना अब आसान बना दिया है। (फाइल फोटो जागरण )

    Hero Image
    Meta owned Instagram has announced new features on its short video making app

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय फोटो-शेयरिंग एप्लिकेशन, Instagram पर कई नये फीचर्स जुड़े हैं। कंपनी ने हाल ही में कुछ दिलचस्प फीचर्स की घोषणा की है जो इंस्टाग्राम रील्स बनाने में मदद कर सकते हैं। प्लेटफॉर्म पर यूजर Instagram Reels पर ट्रेंडिंग ऑडियो और हैशटैग आसानी से ढूंढ पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा, यूजर अब दो नए मेट्रिक्स - टोटल और एवरेज वॉच टाइम का इस्तेमाल करने में सक्षम होंगे। इस नये फीचर की मदद से रीलों पर कुल और औसत देखने का समय उनकी परफॉरमेंस ट्रैक करने में मदद करेगा। एक और स्पेशल क्रिएटर्स के लिए फैंस गिफ्ट लाती है।

    फॉलो द ट्रेंड फीचर

    क्रिएटर्स हमेशा नए विचारों की तलाश में रहते हैं, इसलिए प्लेटफ़ॉर्म पर नये डेस्टिनेशन यूजर के लिए नये रुझानों को ट्रैक करने का एक बेहतरीन टूल होगा। नया फीचर यूजर को रीलों पर टॉप ट्रेंडिंग गाने देखने की अनुमति देगा। इसके अलावा क्रिएटर ये भी देख पाएंगे कि रील्स का कितनी बार इसका इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स ऑडियो का इस्तेमाल कर सकेंगे और इसे अपने लिए सेव भी कर सकेंगे।

    इंस्टाग्राम रील्स एडिट करना हुआ आसान

    मेटा ने कहा है कि इंस्टाग्राम यूजर्स अब एडिटिंग के लिए वीडियो क्लिप्स, स्टिकर्स, ऑडियो या टेक्स्ट को एक साथ एक स्क्रीन में ला सकेंगे। इससे रीलों को एडिट करने में आसानी होगी और यूजर को उनकी कल्पना के अनुसार अपनी कलाओं को प्रदर्शित करने में मदद मिलेगी। यह फीचर अब पूरी दुनिया में iOS और Android डिवाइस पर उपलब्ध है।

    रील इनसाइट्स ऑप्शन

    रील इनसाइट्स को बेहतर बनाने के लिए, मेटा ने अब दो और मेट्रिक्स जोड़े हैं, कुल देखने का समय और औसत देखने का समय, जिसे अब देखना आसान हो गया है। देखे जाने का कुल समय दिखाता है कि किसी रील को चलाने में कितना समय लगा, जिसमें उस पर बिताया गया समय भी शामिल है।

    एवरेज देखने का समय रील प्ले में बिताए गए औसत समय को दर्शाता है, जो अनिवार्य रूप से कुल प्ले की संख्या से देखने के समय को विभाजित करके गणना की जाती है।

    गिफ्ट्स ऑन रील्स

    मेटा ने और क्रिएटर्स के लिए गिफ्ट्स ऑन रील्स भी पेश किया है। एक अन्य संबंधित फीचर उन क्रिएटर्स को दिखाता है जिनके फॉलोवर्स ने उन्हें गिफ्ट भेजे हैं। निर्माता अपने फॉलोवर्स के बगल में स्थित हार्ट के आइकन पर टैप करने में सक्षम होंगे ताकि उन्हें पता चल सके कि उन्होंने गिफ्ट प्राप्त कर लिए हैं और देख सकते हैं।