JioHotstar ने पार किया 10 करोड़ पेड सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा, काम आई ये स्ट्रैटेजी
JioHotstar ने 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स पार कर लिए। ये भारत में स्ट्रीमिंग के लिए बड़ा माइलस्टोन है। पिछले महीने JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर से बना यह प्लेटफॉर्म 3 साल में 50 मिलियन सब्सक्राइबर्स बढ़ा। कंटेंट प्राइसिंग और एक्सेसिबिलिटी इसकी ग्रोथ का कारण हैं। इसमें स्पोर्ट्स शोज और लाइव इवेंट्स हैं। फिलहाल IPL की लाइव स्ट्रीमिंग भी इसी प्लेटफॉर्म पर हो रही है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। JioHotstar ने घोषणा की है कि इसके सब्सक्राइबर्स 100 मिलियन (10 करोड़) को पार कर गए हैं, जो भारत के स्ट्रीमिंग लैंडस्केप में एक बड़ा माइलस्टोन है। प्लेटफॉर्म इस ग्रोथ को अपने कंटेंट ऑफरिंग्स, प्राइसिंग स्ट्रैटेजीज़ और एक्सेसिबिलिटी के कारण मानता है। जब ये Disney+ Hotstar था, मई 2022 में इसके 50.1 मिलियन पेड सब्सक्राइबर्स थे, यानी करीब 3 साल में 50 मिलियन और जुड़े। वहीं, JioCinema और Disney+ Hotstar का कॉम्बिनेशन JioHotstar पिछले महीने लॉन्च हुआ था।
प्लेटफॉर्म ढेर सारा एंटरटेनमेंट देता है, जिसमें टीवी शोज, हॉलीवुड फिल्में, अलग-अलग भाषाओं में ओरिजिनल डिजिटल कंटेंट और रियलिटी शोज शामिल हैं। हाल ही में शुरू किए गए 'Sparks' जिसमें भारतीय क्रिएटर्स हैं, ने इसके कंटेंट पोर्टफोलियो को और डायवर्सिफाई किया है।
स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग ने भी JioHotstar की सब्सक्राइबर ग्रोथ में बड़ी भूमिका निभाई है। प्लेटफॉर्म के पास ICC टूर्नामेंट्स, Indian Premier League (IPL) और Women’s Premier League (WPL) जैसे बड़े स्पोर्टिंग इवेंट्स के राइट्स हैं।
ये प्रीमियर लीग और Wimbledon जैसे इंटरनेशनल स्पोर्ट्स के साथ-साथ Pro Kabaddi और Indian Super League (ISL) जैसे डॉमेस्टिक लीग्स भी ब्रॉडकास्ट करता है। 4K स्ट्रीमिंग, AI-पावर्ड इनसाइट्स, रियल-टाइम स्टैटिस्टिक्स और मल्टी-एंगल व्यूइंग जैसे फीचर्स ने स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाया है।
स्पोर्ट्स के अलावा, JioHotstar ने अपनी लाइव-स्ट्रीमिंग क्षमताओं को बढ़ाया है, जिसमें Coldplay Music of the Spheres कॉन्सर्ट और Mahashivratri: The Divine Night ब्रॉडकास्ट जैसे इवेंट्स शामिल हैं। ये इवेंट्स व्यूअर्स को साझा सांस्कृतिक अनुभव देना चाहते हैं।
JioHotstar की एक्सेसिबिलिटी इसके प्राइसिंग स्ट्रैटेजीज और टेलीकॉम प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप्स से आसान हुई है, जिसने इसकी व्यापक स्वीकृति में योगदान दिया। प्लेटफॉर्म के फ्री-व्यूइंग सैंपलिंग और सब्सक्रिप्शन प्राइसिंग मॉडल्स ने इसके रीच को बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
इस माइलस्टोन पर कमेंट करते हुए, किरण मनी, सीईओ-डिजिटल, JioStar, ने कहा:
'हमने हमेशा माना है कि वर्ल्ड-क्लास एंटरटेनमेंट सबके लिए एक्सेसिबल होना चाहिए और 100 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पार करना उस विजन का सबूत है। ये माइलस्टोन न सिर्फ भारत की असीम संभावनाओं को दर्शाता है, बल्कि अभूतपूर्व स्केल पर कैटेगरी-फर्स्ट एक्सपीरियंस को पायनियर करने की हमारी प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है। जैसे-जैसे हम इनोवेट और विस्तार करते जा रहे हैं, हमारा फोकस स्ट्रीमिंग के भविष्य को आकार देने, एक्सेसिबिलिटी बढ़ाने और एक बिलियन स्क्रीन्स के लिए अनंत संभावनाओं को अनलॉक करने पर बना रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।