Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioHotstar Subscription Plans: जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान्स, कीमत के साथ जानिए बेनिफिट

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 01:55 AM (IST)

    रिलायंस समूह ने अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Jio Cinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद लाया गया है। रिलायंस के इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में यूजर्स को JioCinema और Disney+ Hotstar दोनों का कंटेंट देखने को मिलेगा। यहां हम आपको जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    Hero Image
    JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स की कीमत और बेनिफिट्स

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस ने JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर कर दिया है। इस विलय के बाद कंपनी ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को दोनों प्लेटफॉर्म JioCinema और Disney+ Hotstar का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही दर्शकों को लाइव स्पोर्ट्स भी देखने को मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां हम आपको जियो हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमतें और उनकी खूबियों के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

    JioHotstar सब्सक्रिप्शन प्लान्स और कीमतें

    JioHotstar फिलहाल सभी यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है। हालांकि, कुछ समय बाद यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट और एड फ्री एक्सपीरियंस के लिए सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा। जियो हॉटस्टार में तीन प्रमुख सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किए हैं। इसके साथ ही यूजर्स कुछ कंटेंट जैसे फिल्में, शो, वेब सीरीज और कुछ सीमित कंटेंट को बिना शुल्क दिए भी देख पाएंगे। इसके लिए उन्हें प्लेटफॉर्म पर एड दिखाए जाएंगे।

    JioHotstar मोबाइल प्लान

    जियो हॉटस्टार के मोबाइल प्लान दो ऑप्शन में उपलब्ध है। इस प्लान के 149 रुपये वाले ऑप्शन में 3 महीने की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही 499 रुपये में प्लान में एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को 720p (HD) कंटेंट क्वालिटी ऑफर की जाती है। इसके साथ ही यूजर्स सिर्फ एक मोबाइल में इस प्लान को इंजॉय कर पाएंगे। जियो का यह प्लान एड-सपोर्टेड है।

    JioHotstar सुपर प्लान

    जियो हॉटस्टार का सुपर प्लान का 299 रुपये में 3 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, सालाना प्लान के लिए 899 रुपये देने होंगे। इस प्लान में  1080p (Full HD) क्वालिटी का कंटेंट देखने को मिलेगा। इस प्लान में यूजर्स किसी भी दो डिवाइस (मोबाइल, टीवी या वेब) में जियो हॉटस्टार देख पाएंगे। यह प्लान भी एड-सपोर्टेड है।

    JioHotstar प्रीमियम प्लान

    JioHotstar प्रीमियम प्लान की बात करें तो इसका मासिक शुल्क 299 रुपये है। इसके साथ ही सालाना प्लान को 1499 रुपये की कीमत में लिया जा सकता है। इस प्लान के कंटेंट क्वालिटी की बात करें तो यह 4K (2160p) + Dolby Vision सपोर्ट करता है। इस प्लान को यूजर्स 4 डिवाइस में एक्सेस कर पाएंगे। यह प्लान एड सपोर्ट नहीं करता है। हालांकि, लाइव स्पोर्ट्स में यूजर्स को एड दिखाए जाएंगे।

    JioHotstar सब्सक्रिप्शन के फायदे

    JioHotstar के सब्सक्राइबर्स को कई खास सुविधाएं मिलेंगी। 

    • अनलिमिटेड लाइव स्पोर्ट्स – क्रिकेट, टेनिस, प्रीमियर लीग और अन्य बड़े टूर्नामेंट्स।
    • लेटेस्ट इंडियन और इंटरनेशनल वेब सीरीज और फिल्में।
    • Hotstar Specials और Disney+ Originals का एक्सक्लूसिव कंटेंट
    • HBO, Pixar, Star Wars, Peacock, Paramount+, National Geographic जैसी इंटरनेशनल स्टूडियो का प्रीमियम कंटेंट
    • स्टार टीवी और कलर्स के सीरियल्स प्रसारण से पहले देखने की सुविधा

    JioHotstar देगा नेटफ्लिक्स को टक्कर

    JioHotstar का भारत में सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी नेटफ्लिक्स है। Disney+ Hotstar के पास दमदार कंटेंट की भरमार है। इसने इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप भी की है। ये दोनों फैक्टर JioHotstar को नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो के मुकाबले ऑडियंस के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प बना सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: JioHotstar: हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मौजूदा ग्राहकों का सब्सक्रिप्शन जारी रहेगा, या दोबारा देने होंगे पैसे?