JioHotstar: हॉटस्टार और जियो सिनेमा के मौजूदा ग्राहकों का सब्सक्रिप्शन जारी रहेगा, या दोबारा देने होंगे पैसे?
रिलायंस ने Disney+ Hotstar और Jio Cinema का मर्जर कर दिया है। इस मर्जर के बाद नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar आज से लाइव हो गया है। नए ओटीटी प्लेटफॉर्म के रिलीज होने के बाद यूजर्स के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनके पुराने हॉटस्टार और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा। यहां हम आपको इनके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म JioCinema का Hotstar में मर्जर हो गया है। मर्जर के बाद कंपनी ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar को पेश किया है। इस नए प्लेटफॉर्म पर जियो सिनेमा और हॉटस्टार दोनों का कंटेंट मिलेगा। कंपनी ने पिछले साल स्टार का इंडिया ऑपरेशन खरीद लिया था। JioHotstar के आने के बाद यूजर्स के मन में सवाल उठ रहे हैं कि उनके हॉटस्टार और जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा। यहां हम आपको इस सवाल का जवाब दे रहे हैं।
हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन का क्या होगा?
यूजर्स जिनके के पास पहले से जियो सिनेमा या डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। कंपनी ने बताया कि मौजूदा सब्सक्राइबर्स का नए प्लेटफॉर्म पर ऑटोमेटिकली ट्रांजिशन हो जाएगा।
यूजर्स जैसे ही लॉगइन करेंगे तो उन्हें अपनी मेंबरशिप एक्टिव करने का विकल्प मिलेगा। यानी यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त फीस दिए बिना जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा। ऐसे ही जिन यूजर के पास जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन है, उनका भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन एक्टिव हो जाएगा।
जियो हॉटस्टर के सब्सक्रिप्शन की क्या कीमत है?
जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत 149 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इस प्लेटफॉर्म पर कंटेंट बिना सब्सक्रिप्शन के भी देख सकते हैं। इसमें यूजर्स को एड भी देखने को मिलेंगी। वहीं, प्रीमियम कंटेंट भी अभी जियो हॉटस्टार पर बिना सब्सक्रिप्शन के उपलब्ध है। सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को कंपनी की ओर से एडिशनल बेनिफिट भी ऑफर किए जाएंगे।
जियो हॉटस्टार की खूबियां
रिलायंस के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar में यूजर्स को अधिक एडवांस एक्सपीरियंस ऑफर किए जाएंगे। इस प्लेटफॉर्म में 4K स्ट्रीमिंग, मल्टी-डिवाइस सपोर्ट, और बेहतर यूजर इंटरफेस जैसे फीचर्स मिलेंगे। मर्जर के बाद जियो सिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार की संयुक्त कंटेंट लाइब्रेरी का एक्सेस मिलेगा।
जियो-हॉटस्टार में यूजर्स को 10 इंडियन लैंग्वेज में अलग-अलग जॉनर का कंटेंट देखने को मिलेगा। इसमें मूवी, शो, एनिमे, डॉक्यूमेंट्री, लाइव स्पोर्ट्स और दूसरे प्रोग्राम शामिल हैं। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस प्लेटफॉर्म में यूजर्स को इंटरनेशन प्रीमियर्स भी देखने को मिलेगा। इसके साथ ही जियो हॉटस्टार ने इंटरनेशनल कंटेंट के लिए Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros., Discovery HBO, और Paramount के साथ पार्टनरशिप की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।