Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुकेश अंबानी लेकर आए नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar, फ्री-सब्सक्रिप्शन के साथ देंगे Netflix को चुनौती

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 09:29 AM (IST)

    रिलायंस समूह ने नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar को लॉन्च किया है। पिछले साल कंपनी ने डिज्नी स्टार के इंडिया ऑपरेशन को खरीद लिया था। इसके बाद उन्होंने कंपनी के मौजूदा स्ट्रीमिंग ऐप जियो सिनेमा और डिज्नी हॉटस्टार को मर्ज कर नया ओटीटी प्लेटफॉर्म JioHotstar पेश किया है। इस ओटीटी प्लेटफॉर्म को एड के साथ यूजर्स फ्री में एक्सेस कर पाएंगे।

    Hero Image
    रिलायंस ने लॉन्च किया नया ओटीटी प्लेटफॉर्म

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने भारत में JioHotstar स्ट्रीमिंग ऐप लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की मौदा ओटीटी ऐप JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद यह नया ओटीटी प्लेटफॉर्म अस्तित्व में आया है। इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म में यूजर्स को इंडियन के साथ-साथ इंटरनेशनल कंटेंट की भरमार होगी। इसमें लाइव सपोर्ट्स, वेब सीरीज, फिल्में और टीवी शो शामिल रहेंगे। यहां हम आपको JioHotstar स्ट्रीमिंग ऐप के प्रमुख फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioHotstar के मुख्य फीचर्स

    3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट

    JioHotstar ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यूजर्स के पास करीब 3 लाख घंटे से अधिक का कंटेंट है। इसमें बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ इंडियन फिल्में, एनिमे, डॉक्युमेंट्री और वेब सीरीज शामिल हैं।

    लाइव स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग

    JioHotstar ऐप में यूजर्स को क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी और अन्य प्रमुख खेलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी देखने को मिलेगी। इससे स्पोर्ट्स देखना पसंद करने वाले यूजर्स को लाइव मैच देखने का शानदार अनुभव मिलेगा।

    इंटरनेशनल स्टूडियो के साथ पार्टनरशिप

    जियो ने अपने लेटेस्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म पर Disney, Warner Bros., HBO, NBCUniversal, Paramount जैसी इंटरनेशनल स्ट्रीमिंग सर्विस का कंटेंट उपलब्ध रहोगा।

    भारतीय भाषाओं में कंटेंट

    इंटरनेशनल कंटेंट के साथ-साथ JioHotstar पर 10 से अधिक भारतीय भाषाओं में कंटेंट उपलब्ध होगा।

    फ्री स्ट्रीमिंग और प्रीमियम प्लान

    JioHotstar की सबसे खास बात यह है कि फिलहाल इसे फ्री में एक्सेस किया जा सकता है। हालांकि, एड-फ्री और हाई-रेजोल्यूशन स्ट्रीमिंग का अनुभव पाने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध होगा। नए यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान 149 रुपये से शुरू होते हैं।

    मौजूदा सब्सक्राइबर्स का ऑटोमेटिक ट्रांसफर

    ऐसे यूजर्स जो JioCinema या Disney+ Hotstar के सब्सक्राइबर हैं, वे ऑटोमेटिक रूप से JioHotstar पर ट्रांसफर होंगे।

    JioHotstar का नया लोगो

    JioHotstar के नए लोगो में JioHotstar नाम के साथ 7-पॉइंट वाला स्टार दिया है। इस प्लेटफॉर्म के लॉन्च होते ही इसका यूजरबेस 50 करोड़ से अधिक का हो गया है। जियो हॉटस्टार ऐप की सीधी टक्कर नेटफ्लिक्स से होनी है। कंपनी फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है, जिससे इसकी राह पहले ही काफी आसान हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy A56 5G: सैमसंग का स्टाइलिश स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेगा 50MP का कैमरा और 12GB तक की रैम