Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hotstar के नए नाम पर Jio की मुहर, एक ही जगह मिलेगा Tata WPL और जियो सिनेमा के कंटेंट का मजा

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 12:23 PM (IST)

    Disney Star ने अपने X पेज पर एक टीजर क्लिप शेयर की है जिसमें लिखा है एक नए युग की शुरुआत। नए प्लेटफॉर्म में WPL IPL गेम ऑफ थ्रोन्स द लास्ट ऑफ अस सक्सेशन मार्वल हो सकते हैं। मर्जर के बाद नए प्लेटफॉर्म का नाम जियोस्टार नहीं बल्कि जियोहॉटस्टार हो सकता है। इस नए प्लेटफॉर्म पर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भी देखे जा सकेंगे।

    Hero Image
    डिज्नी स्टार ने अपने X पेज पर एक टीजर क्लिप शेयर की है।

    टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। पिछले साल नवंबर में डिज्नी, रिलायंस और वायकॉम18 का मर्जर पूरा हुआ था, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई थी। पहले कहा गया कि मर्जर के बाद प्लेटफॉर्म का नाम जियोस्टार होगा। इस पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसका नाम जियोस्टार नहीं बल्कि, जियोहॉटस्टार हो सकता है। इसका एक टीजर भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JioHotstar लॉन्च टीजर

    डिज्नी स्टार ने अपने X पेज पर एक टीजर क्लिप शेयर की है, जिसमें लिखा है, "एक नए युग की शुरुआत"। इसके साथ एक स्टार इमोजी और "क्या होता है जब मनोरंजन की दो दुनियाएं एक साथ मिल जाती हैं" कैप्शन लिखा हुआ है।

    रेडिट और X पर कुछ पोस्ट से पता चलता है कि JioCinema सब्सक्रिप्शन ऑटोपी की जरूरत को खत्म कर रहा है। हो सकता है कि JioCinema अब नए सब्सक्राइबर नहीं जोड़ना चाहता हो, क्योंकि JioHotstar आने ही वाला है।

    इसके अलावा सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ पोस्ट सामने आई हैं, जिसमें दिखाया गया है कि आगामी टाटा WPL को JioHotstar और Star Sports नेटवर्क पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। साथ ही, एक पोस्ट से पता चलता है कि Disney+ Hotstar ने JioCinema Originals और Colors Rishtey हब को जोड़ा है।

    यह भी पढ़ें- गिफ्ट करेंगे तो गर्लफ्रेंड हो जाएगी इंप्रेस, वैलेंटाइन वीक में आया Moto का ये स्पेशल एडिशन फोन; इतनी है कीमत

    एक ही जगह मिलेगा सबकुछ

    जब डिज्नी-रिलायंस जियो वेंचर ऑफिशियल तौर पर प्लेटफॉर्म की घोषणा कर देगा, तो यूजर डिज्नी (डिज्नी ओरिजिनल, मार्वल, स्टार वार्स, नेट जियो, पिक्सर सहित), वार्नर ब्रदर्स, एचबीओ, मैक्स ओरिजिनल, कलर्स को एक बैनर के तहत एक्सेस कर पाएंगे। इस नए प्लेटफॉर्म पर बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भी देखे जा सकेंगे।

    नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर

    JioHotstar या JioStar भारत में नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो को टक्कर दे सकता है। यह सब्सक्रिप्शन की कीमतों पर भी निर्भर करता है। अगर जियो सब्सक्रिप्शन की कीमतें किफायती रखता है तो मुकाबला मजेदार हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें- जिस खेल के बादशाह हैं Jio-Airtel, अब उसमें हो रही VI की एंट्री, ग्राहकों के मजे-ही मजे!