Move to Jagran APP

वोडाफोन और एयरटेल को पछाड़ जियो बनी नंबर वन, जोड़े 1.17 करोड़ यूजर्स

मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ नए यूजर्स के जुड़ने के बाद जुलाई 2018 का कुल यूजरबेस 227 मिलियन यानी करीब 22.7 करोड़ हो गया है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 09:24 AM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:10 AM (IST)
वोडाफोन और एयरटेल को पछाड़ जियो बनी नंबर वन, जोड़े 1.17 करोड़ यूजर्स
वोडाफोन और एयरटेल को पछाड़ जियो बनी नंबर वन, जोड़े 1.17 करोड़ यूजर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने जुलाई 2018 के दौरान अपने साथ 11.7 मिलियन यानी 1 करोड़ 17 लाख यूजर्स को जोड़ा है। Trai द्वारा जारी किए गए मासिक सब्सक्रिप्शन डाटा के आधार पर मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम के साथ नए यूजर्स के जुड़ने के बाद जुलाई 2018 का कुल यूजरबेस 227 मिलियन यानी करीब 22.7 करोड़ हो गया है। कंपनी की एजीएम में मुकेश अंबानी ने बताया था कि 30 जून 2018 तक जियो के साथ 215 मिलियन यानी 21.5 करोड़ यूजर्स जुड़े थे।

loksabha election banner

वोडाफोन के मुकाबले जियो ने 20 गुना ज्यादा यूजर को अपने साथ जोड़ा:

मासिक सब्सक्रिप्शन डाटा की लिस्ट में वोडाफोन दूसरे नंबर पर है। जियो ने वोडाफोन के मुकाबले जुलाई महीने में 20 गुना ज्यादा सब्सक्राइबर्स को अपने साथ जोड़ा है। वोडाफोन ने इसी अवधि में 6,09,074 नए यूजर्स को अपने साथ जोड़ा है। आपको बता दें कि जियो ने मात्र 172 दिनों के अंदर ही 100 मिलियन से ज्यादा यानी 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ा था। हालांकि, बाद में जियो का सब्सक्राइबर बेस कम हो गया था। इसके बाद जुलाई 2018 के अंत तक कंपनी के पास 22.7 करोड़ का यूजरबेस है जिसके साथ वो सब्सक्राइबर बेस की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज है।

जानें आइडिया के साथ कितने सब्सक्राइबर्स जुड़े:

हाल ही में वोडाफोन और आइडिया ने मर्जर कर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड कंपनी का आगाज किया है। 31 अगस्त 2018 तक दोनों कंपनियों के मिलाकर 408 मिलियन यानी 40.8 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं। अगर आइडिया की बात की जाए तो जुलाई महीने में कंपनी ने 5,469 और वोडाफोन ने 609,074 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। कुल मिलाकर वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का यूजरबेस 614,543 बढ़ गया है। वहीं, अगर एयरटेल की बात करें तो समान अवधि में कंपनी ने अपने साथ 313,263 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है।

BSNL भी लिस्ट में शामिल:

BSNL ने इसी अवधि में 225,962 नए सब्सक्राइबर्स को जोड़ा है। हालांकि, कंपनी के नए यूजर्स की संख्या वोडाफोन और एयरटेल से कम है। लेकिन फिर भी BSNL ने मासिक सब्सक्रिप्शन डाटा लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। वहीं, MTNL की बात करें तो इस अवधि में 9914 सब्सक्राइबर्स ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है।

यह भी पढ़ें:

Moto G6 Plus का वीवो के सबसे लेटेस्ट स्मार्टफोन V11 Pro से कड़ा मुकाबला

10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें इन 4 सबसे Latest स्मार्टफोन्स को

सही मायनों में यह होगा दुनिया का पहला फुल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, जानें क्या होगा खास


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.