Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें इन 4 सबसे Latest स्मार्टफोन्स को

    By Shridhar MishraEdited By:
    Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:08 AM (IST)

    शाओमी, ओप्पो और हॉनर के ये चार स्मार्टफोन्स 10,000 रुपये से भी कम कीमत में भारत में हुए हैं लॉन्च।

    10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदें इन 4 सबसे Latest स्मार्टफोन्स को

    नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपके लिए चार ऐसे स्मार्टफोन्स लेकर आए हैं जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं। इन स्मार्टफोन्स की कई खासियतों में से एक इनकी कम कीमत भी है। इन स्मार्टफोन्स को आप 10,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बार में। ताकी आप अपनी पसंद का स्मार्टफोन खुद चुन सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Xiaomi Redmi 6 Pro

    Redmi 6 Pro में 5.84 इंच का डिस्प्ले नॉच फीचर के साथ दिया गया है। डिस्प्ले का असपेक्ट रेश्यो 19:9 दिया गया है। फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसका प्रोसेसर ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 625 पर रन करता है। इसमें आपको 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मिलता है। साथ ही सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर मिलती है 4000mAh की बैटरी से।

    कीमत: Redmi 6 Pro की शुरुआती कीमत 10,999 रुपये है।

    Oppo Realme 2

    Oppo Realme 2 में 6.2 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720x1520 पिक्सल है और अस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। फोन को पावर मिलती है इसमें लगे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर से। इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर चलता है। फोन 3GB/32GB और 4GB/64GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। फोन में 4230mAh की बैटरी दी गई है।

    कीमत: Oppo Realme 2 के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है।

    Xiaomi Redmi 6A

    Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, जिसका असपेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें मीडियाटेक हेलियो पी22 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम तो यह एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोन 2GB/16GB और 2GB/32GB स्टोरेज के दो वेरिएंट में आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को आप माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 300mAh की बैटरी लगी है।

    कीमत: Xiaomi Redmi 6A के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,999 रुपये है। वहीं, 2GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

    Honor 7S

    Honor 7S में 5.45 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसका प्रोसेसर क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6739 पर रन करता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 2GB की रैम और 16GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    कीमत: Honor 7S स्मार्टफोन की कीमत 6,999 रुपये है।

    यह भी पढ़ें:

    Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके

    दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

    कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता