Jio ने इस प्लान में किया बदलाव, पुराने बेनिफिट मिल रहे अब कम दाम में
JIO ने 448 रुपये वाले प्लान की कीमत 3 रुपये घटाकर 445 रुपये कर दी है। कुछ दिन पहले इसी प्लान पर 10 रुपये कम किए गए थे। पहले यही वॉयस- ओनली प्लान मूल रूप से 458 रुपये में पेश किया गया था। इसी तरह 1958 रुपये के वॉयस- ओनली पैक की कीमत घटाकर 1748 रुपये कर दी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Jio Rs 445 Pack: रिलायंस जियो ने 448 रुपये वाले डेटा और वॉयस प्लान में बदलाव किए हैं। कंपनी ने इस प्लान की कीमत घटाने का फैसला किया है। इस प्लान की कीमत तो कम हो गई है, लेकिन बेनिफिट्स पहले वाले ही मिल रहे हैं। डेटा-वॉयस प्लान की नई कीमत में कटौती होने के बाद प्रभावी कीमत कितनी रह गई है। यहां बताने वाले हैं।
इस प्लान की घटी कीमत
जियो अब 445 रुपये का वॉयस-ओनली पैक ऑफर कर रहा है, जिसमें कोई डेटा लाभ नहीं है। पहले यही प्लान 448 रुपये में मौजूद था। यानी अब इस पर तीन रुपये कम कर दिए गए हैं। बता दें, मौजूदा जियो 448 रुपये का वॉयस-ओनली प्लान मूल रूप से 458 रुपये में पेश किया गया था, लेकिन बाद में इसकी कीमत 10जियो ने 448 रुपये वाले प्लान की कीमत 3 रुपये घटाकर 445 रुपये कर दी है। कुछ दिन पहले इसी प्लान पर 10 रुपये कम किए गए थे। रुपये कम कर दी गई थी।
इसी तरह 1958 रुपये के वॉयस-ओनली पैक की कीमत घटाकर 1748 रुपये कर दी गई है, लेकिन अब यह मूल 365 दिनों की बजाय 336 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। जियो 445 रुपये का प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी प्रदान करता है। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 SMS जैसे लाभ मिलते हैं।
मिल रहे ओटीटी बेनिफिट्स
इसमें जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, सोनीलिव, लायंसगेट प्ले, कांचा लैनका, डिस्कवरी+, सनएनएक्सटी, होइचोई, फैनकोड, प्लैनेट मराठी और चौपाल जैसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी मिलता है। साथ में JioTV और JioCloud भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- iPhone 16 Pro पर गजब की डील! कम पैसे में आपका हो सकता है स्मार्टफोन, जानें कैसे?
Jio Rs 189 प्लान
जियो का 189 रुपये वाला प्लान अब एक बार फिर टेलीकॉम कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है। इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। साथ ही 300 एसएमएस मिलते हैं। प्लान में जियोटीवी, जियोसिनेमा और जियो क्लाउड का एक्सेस मिलता है।
ध्यान रखें प्लान में जियोसिनेमा का प्रीमियम नहीं है। इस समय जियो का सबसे किफायती पैक है। ग्राहक अल्टरनेट तौर पर 199 रुपये वाले प्लान को चुन सकते हैं। ये प्लान 18 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, 1.5GB डेली डेटा और डेली 100 SMS ऑफर करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।