198 रुपये कीमत... रोजाना 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट, Jio का सबसे सस्ता प्लान
रिलायंस जियो का एक ऐसा प्लान है जिसमें 14 दिन की वैलिडिटी के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। साथ में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। प्लान में रोजाना 100 एसएमएस करने की सुविधा भी ऑफर की जा रही है। इसमें किसी भी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलता है। इस प्लान की कीमत सिर्फ 198 रुपये है।

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। भले ही रिलायंस जियो ने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं, लेकिन अब भी कंपनी के पोर्टफोलियो में कई ऐसे प्लान हैं, जो लंबी वैलिडिटी के लिए डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देते हैं। अगर आप कोई ऐसा प्लान तलाश रहे हैं, जो सस्ता हो और उसमें बेनिफिट भी अच्छे मिलते हों। हम यहां एक ऐसे प्लान की डिटेल बताने वाले हैं, जिसमें कॉलिंग, डेटा और एसएमएस लाभ मिलते हैं। इसकी कीमत भी काफी कम है। अगर आप जियो यूजर हैं तो इस प्लान को एक्टिवेट करवा सकते हैं।
198 रुपये में ढेरों बेनिफिट
रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 14 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है। हर दिन 2 जीबी डेटा का आप आनंद उठा सकते हैं। भले ही इसकी वैलिडिटी 14 दिन की है, लेकिन इस लिहाज से भी इसमें कंपनी अच्छा डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में 2 जीबी डेटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। कॉलिंग लाभ लोकल और एसटीडी कहीं भी उठाया जा सकता है। प्लान रोजाना 100 एसएमएम करने की भी सुविधा ऑफर करता है।
डेली डेटा पैक खत्म होने पर चलेगा इंटरनेट
इस प्लान में किसी भी ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर नहीं किया जा रहा है। इसका लाभ लेने के लिए आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे। इस प्लान की अच्छी बात है कि डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने की सुविधा मिलती है। हालांकि यह सर्विस केवल उन्हीं इलाकों में मिलेगी, जहां कंपनी की 5G सर्विस अवेलेबल होगी।
यह भी पढ़ें- दुनिया में सिक्का जमाने की तैयारी! तेजी से आगे बढ़ रहा India 6G Vision; कब से मिलेगा फास्ट स्पीड इंटरनेट?
यह प्लान भी है किफायती
वर्तमान समय में 2 जीबी डेटा के साथ कंपनी का यह सबसे किफायती प्रीपेड प्लान है। इसके अलावा मोस्ट अफोर्डेबल रिचार्ज प्लान की लिस्ट में 349 रुपये वाला प्लान भी शामिल है। इसमें भी डेली डेटा पैक खत्म होने के बाद अनलिमिटेड 5G डेटा का एक्सेस मिलता है। प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। साथ में 28 दिनों के लिए हर दिन 100 एसएमएस भी कर सकते हैं।
इस प्लान के कंपेरिजन में देखें तो 300 रुपये से भी कम में बीएसएनएल 60 दिन की वैलिडिटी के लिए रोजाना 2 जीबी डेटा रोलआउट करती है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग लाभ भी मिल रहा है।
यह भी पढ़ें- महंगे रिचार्ज की टेंशन खत्म, 300 रुपये से भी कम में 60 दिन की वैलिडिटी और ढेरों बेनिफिट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।